'दबंग 3': क्या काजोल लौट रही हैं सलमान खान के साथ

सलमान खान की 'दबंग 3' को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें काजोल को लिया जा रहा है. तो क्या रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा की छुट्टी हो गई है...

Advertisement
'दबंग' में सलमान खान 'दबंग' में सलमान खान

सिद्धार्थ हुसैन

  • मुंबई,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

बहुत वक्त से सस्पेंस बरकरार था कि सलमान खान यानी चुलबुल पांडे की हीरोइन कौन होगी 'दबंग 3' में. लेकिन निर्देशक अरबाज खान ने इस राज़ को राज़ ही रखा है

वैसे इस कड़ी में नाम तो कई हीरोइन्स के उछले लेकिन अब सूत्रों के अनुसार काजोल हो सकती हैं सलमान की इस फिल्म की हीरोइन.

बताया जा रहा है कि काजोल को स्क्रिप्ट बहुत अच्छी लगी और सलमान भी बेहद उत्साहित हैं काजोल के साथ काम करने के लिए. हालांकि औपचारिक तौर पर अभी कोई भी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन काजोल और सलमान के साथ काम करने की संभावना इसलिए भी ज़्यादा है क्योंकि दोनों पारिवारिक दोस्त भी हैं. अजय देवगन सलमान के करीबी दोस्त हैं.

Advertisement

कौन है सलमान खान की परछाई शेरा...

याद दिला दें कि सलमान-काजोल की जोड़ी दो बार फिल्मी पर्दे पर दिखी है - 'कुछ कुछ होता है' और 'प्यार किया तो डरना क्या'. ये दोनों ही सुपर हिट रहीं. 'कुछ कुछ होता' से करण जौहर ने बतौर निर्देशक डेब्यू किया था. फिल्म में काजोल-शाहरुख की जोड़ी थी, लेकिन सलमान खान एक अहम भूमिका में थे जो काजोल से एकतरफा प्यार करते थे. यह 1998 की सबसे बड़ी हिट थी.

इसी साल ही काजोल और सलमान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या'. इसके निर्देशक थे सलमान के छोटे भाई सोहेल खान. ये भी बहुत बड़ी हिट रही लेकिन इसके बाद सलमान-काजोल की जोड़ी कभी फ़िल्मी पर्दे पर नहीं दिखी.

वैसे 'करण-अर्जुन' में भी दोनों साथ थे लेकिन अपोजिट नहीं. यहां भी काजोल की जोड़ी शाहरुख खान के साथ थी और सलमान के साथ उनके सीन भी एक या दो ही थे.

Advertisement

अब अगर 'दबंग 3' में दोनों साथ काम करते हैं तो 18 साल बाद ये जोड़ी फिर साथ दिखेगी. 'दबंग' एक बड़ी हिट ब्रैंड है और तीसरे पार्ट में उत्सुकता बरक़रार रखने के लिये भी इसमें बेहतरीन कास्टिंग होगी. 'दबंग' की खासियत सलमान खान थे जिनके अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा को लॉन्च किया गया था. य‍ह 2010 की सबसे बड़ी हिट थी, जिसकी कमाई लगभग 215 करोड़ थी. 'दबंग' के निर्देशक अभिनव कश्यप थे. 'दबंग 2' का निर्देशन किया अभिनेता और निर्माता अरबाज़ खान ने.

हालांकि एक सफल ब्रैंड का फायदा तो 'दबंग 2' को मिला लेकिन 'दबंग' के मुक़ाबले इसका बिजनेस कम रहा. इसने करीब 158 करोड़ का कारोबार किया.

अब जहां तक सोनाक्षी सिन्हा की बात है तो उनका होना भी इस फिल्म में तय बताया जा रहा है. अब देखते हैं कि 'दबंग 3' की स्क्र‍िप्ट किस अंदाज की होगी...

https://aajtak.intoday.in/video/salman-khans-bodyguard-shera-booked-for-assault-1-894306.html

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement