'अजहर' के लिए हां कहने में बहुत वक्त लगा: मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बायोपिक और अपनी पूर्व पत्नी संगीता बिजलानी के बारे में बात की. जानिए उन्होंने क्या कहा.

Advertisement

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का कहना है कि उन पर बनी बायोपिक फिल्म (अजहर) बनाने के लिए हरी झंडी देने से पहले उन्हें खुद को इस चीज के लिए तैयार करने में बहुत वक्त लगा.

मंगलवार को फिल्म के प्रमोशन के लिए एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान अजहरुद्दीन ने कहा, 'मुझे खुद को मनाने में बहुत समय लगा. मैंने जब स्क्रि‍प्ट पढ़ी, तो मैंने काफी बदलाव किए और फिल्म निर्माता इन बदलावों के लिए तैयार भी हो गए.'

Advertisement

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ने उन रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया है कि उनकी पूर्व पत्नी संगीता बिजलानी इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी असमंजस में थीं. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता. मैंने भी रिपोर्ट पढ़ी हैं, लेकिन नहीं जानता कि ये कितनी सच्ची हैं.'

इमरान हाशमी स्टारर 'अजहर' में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में अजहरुद्दीन के जीवन में आए उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है. उन पर 2000 में मैच-फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप था, जिसके कारण उनके क्रिकेट खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया.

टॉनी डिसूजा निर्देशित फिल्म में जहां इमरान को अजहरुद्दीन की भूमिका में देखा जा रहा है, वहीं प्राची देसाई को उनकी पहली पत्नी और नरगिस फाखरी को संगीता के किरदार में देखा जा रहा है. इसके अलावा इसमें लारा दत्ता वकील की भूमिका में हैं. फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement