पटौदी परिवार लॉकडाउन में कैसे कर रहा अपना टाइम स्पेंड, सैफ ने किया खुलासा

सैफ अली खान ने करीना और तैमूर के साथ खुद को क्वारनटीन में रखा हुआ है. वो पीएम मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और कुछ इस अंदाज में कर रहे टाइम स्पेंड.

Advertisement
सैफ अली खान सैफ अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

बॉलीवुड की रफ्तार थम गई है. फिल्में पोस्टपोन की जा रही हैं और शूटिंग कैंसिल हो रही हैं. ये सब कोरोना महामारी के चलते हो रहा है जिसने किसी के बीच कोई भेदभाव नहीं किया है. गरीब से लेकर अमीर तक, इस महामारी ने हर किसी को घर में कैद होने पर मजबूर कर दिया है. इसी कड़ी में बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान भी अपने परिवार के साथ जुड़ गए हैं. सैफ इन दिनों घर पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

Advertisement

क्वारनटीन में क्या कर रहे सैफ-करीना?

सैफ अली खान ने करीना और तैमूर के साथ खुद को क्वारनटीन कर रखा है. वो पीएम मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. मिड डे ने सैफ से खास बातचीत की है. जब सैफ से पूछा गया कि वो इस लॉकडाउन के बारे में क्या सोचते हैं, इस पर उनका काफी इंट्रेस्टिंग जवाब है. वो कहते हैं- मुझे ऐसा महसूस होता है कि मैं एक नाव में बैठा हूं और वो नाव लोगों से मिलने तट तक पहुंच ही नहीं पा रही है.

ऋषि कपूर ने दिखाया क्या होता है टेक्नोलॉजिकल मुजरा, वीडियो हो रहा वायरल

ऋषि कपूर की अपील, सरकार शाम को खोले शराब की दुकान, लॉकडाउन में दूर होगा स्ट्रेस

कुकिंग और किताबों से दूर भागेगी बोरियत?

अब क्योंकि इस समय पूरा बॉलीवुड अपना क्वारनटीन टाइम स्पेड कर रहा है, इसलिए सैफ से भी यही सवाल पूछा गया कि वो करीना और तैमूर के साथ क्या कर रहे हैं. सैफ अली खान के मुताबिक वो एक्सरसाइज से लेकर कुकिंग तक सब कुछ कर रहे हैं. वो कहते हैं- मैं इस समय गिटार बजा रहा हूं. तैमूर और बेबो (करीना) के साथ टमाटर भी उगा रहा हूं. मैंने Fargo और Narcos जैसी फिल्में भी देखी हैं. करीना टीवी शो मर्डर देख रही हैं. मैं अब The Valhalla Murders भी देखूंगा और किताबें भी पढूंगा.

Advertisement

सैफ का ये रूटीन हर मायने में मजेदार भी है और बोरियत को भी कोसो दूर रखता है. सैफ की ही तरह करीना भी इस टाइम को बेहतरीन अंदाज में स्पेंड कर रही हैं. वो अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

वर्क फ्रंट की बात करे तो सैफ ने फिल्म तानाजी में लाजवाब काम किया था. वो अब फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement