कोरोना वायरस वाली किटी पार्टी, ससुराल सिमर एक्ट्रेस का वीडियो वायरल

ससुराल सिमर का फेम माताजी जयति भाटिया ने एक फनी वीडियो शेयर की है. जयति भाटिया अपने दोस्तों संग एक किटी पार्टी ऑर्गनाइज करने की बात कर रही हैं.

Advertisement
जयति भाटिया जयति भाटिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

कोरोना को लेकर लोगों में चिंता साफ देखने को मिल रही है. किसी को वायरस का डर सता रहा है तो किसी को इस बात का कि वो क्वारनीट होकर घर में करेंगे क्या? कई बॉलीवुड सेलेब्स ने बताया है कि वो अपना टाइमपास कैसे करने जा रहे हैं. इसी कड़ी में ससुराल सिमर का फेम माताजी जयति भाटिया ने एक फनी वीडियो शेयर की है.

Advertisement

वीडियो के जरिए जयति भाटिया अपने दोस्तों संग एक किटी पार्टी आर्गनाइस करने की बात कर रही हैं. सिर्फ यही नहीं वायरल हो रहे इस वीडियो में वो वीड‍ियो के जरिए तंबोला खेलने का मन भी बना रही है. ये वीडियो ना सिर्फ काफी क्रिएटिव है बल्कि जिस अंदाज में इसे शूट किया गया है, लोगों को देख खूब मजा आ रहा है.

क्वारनटीन के बीच डिजिटल डांस पार्टी, विल स्मिथ समेत हॉलीवुड सेलेब्स शामिल

लीवुड का ये प्रोड्यूसर कोरोना पॉजिटिव, रेप के आरोप में जेल में है बंद

आंटियों की फनी किटी पार्टी

बता दें कि वीडियो में जयति भाटिया के अलावा स्मिता बंसल,निमिषा वखारिया भी नजर आ रही हैं. ये सभी कोरोना के बीच एक किटी पार्टी ऑर्गनाइज करना चाहती हैं. वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तंबोला खेलने की भी बात हो रही है. इस सयम ये वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो पर काफी फनी कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

क्वारनटीन के मजे ले रहा बॉलीवुड

इन सेलेब्स के अलावा और भी कई ऐसे कलाकार हैं जो इस समय को बेहतरीन अंदाज में स्पेंड कर रहे हैं. कोई अपने परिवार के साथ समय बिता रहा है तो कोई लोगों के बीच अपना टैलेंट दिखा रहा है. जाह्नवी कपूर का पेटिंग करने से लेकर प्रियंका का निक के साथ रोमांटिक होना, फैंस को हर वो चीज पसंद आ रही है जो उनके चहीते सितारे कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement