सुजैन खान की बहन फरहान खान अली ने पीएम केअर्स फंड पर उठाए सवाल, कही ये बात

इस बार फराह ने पीएम केअर्स फंड पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उनके मुताबिक मोदी सरकार ने हर जरूरमंद के लिए ठीक तरीके से इंतजाम नहीं किए. लेकिन फराह के इस आरोप पर लोग बंटे नजर आ रहे हैं.

Advertisement
फराह खान अली फराह खान अली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी है. इस महामारी के चलते भारत भी संकट के दौर से गुजर रहा है. इस संकट से उबरने के लिए मोदी सरकार ने पीएम केअर्स फंड का गठन किया था. पीएम केअर्स फंड में हर किसी ने बढ़-चढ़कर दान दिया था और अभी भी दिया जा रहा है. बॉलीवुड ने भी दिल खोलकर दान दिया था. लेकिन अब जब दिहाड़ी मजदूरों को दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही है, जब कई लोगों को पेट भर खाना नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में फंड के इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. कुछ ऐसे ही सवाल सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने उठा दिए है.

Advertisement

फराह ने उठाए पीएम केअर्स फंड पर सवाल

फराह खान अली हर मुद्दे पर बेबाक अंदाज में बोलती हैं. वो अपने विचार स्पष्ट रूप से सभी के सामने रखती हैं. इस बार फराह ने पीएम केअर्स फंड पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उनके मुताबिक मोदी सरकार ने हर जरूरमंद के लिए ठीक तरीके से इंतजाम नहीं किए. वो ट्वीट कर कहती हैं- देश के कई लोगों को ये तक नहीं पता कि इस मुश्किल दौर में वो कैसे अपनी आजीविका चलाएंगे, लेकिन फिर भी भारत सरकार ने इन लोगों के लिए कोई भी प्रावधान नहीं किया है, जबकि पीएम केअर्स फंड में लोगों ने इतना डोनेशन दिया गया है.

अब फराह के इस आरोप पर लोग बंटे नजर आ रहे हैं. कोई इसे सही बता रहा है तो कोई सरकार को घेरना गलत समझ रहा है. कोई पीएम केअर्स फंड के ऑडिट की मांग कर रहा है तो कोई सरकार की तारीफ कर रहा है. वैसे बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम केअर्स फंड पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने भी इसके ऑडिट की मांग की है.

Advertisement

आप भी कर सकते हैं शाहरुख से वीडियो कॉल पर बात, बस करना होगा ये टास्क

ये रिश्ते हैं प्यार के फेम कावेरी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, साइबर क्राइम से की शिकायत

रंगोली पर लगाया था बड़ा आरोप

बता दें कि फराह खान अली ने कंगना रनौत की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल के खिलाफ भी आक्रमक रवैया दिखाया था. उन्होंने रंगोली पर एक धर्म के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया था. इसके चलते रंगोली का ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement