कोरोना वायरस के चलते सभी स्टार्स घर में बंद हैं और उनकी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. अब कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. इस तस्वीर में कपिल शर्मा अकेले नहीं हैं, बल्कि उनके साथ स्टार किड भी हैं.
कपिल शर्मा की ये तस्वीर उनके पुराने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट की है. तस्वीर में कपिल के साथ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि ये कौन से एपिसोड की तस्वीर है.
कपिल शर्मा ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि उनका शो किसी उम्र विशेष के लिए नहीं है. उनके शो को बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी देखते हैं और शायद ये बात उन्होंने सही भी कही थी क्योंकि कपिल शर्मा की फैन फॉलोइंग बड़ों के साथ बच्चों में भी अच्छी खासी है. यही वजह है कि इब्राहिम अली खान भी कपिल से मिलने के लिए उनके सेट पर पहुंचे थे.
दुनिया भर में धूम मचाने के बाद अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जोकर
पीएम मोदी की अपील पर बोलीं रामायण की सीता, मत पार करें लक्ष्मण रेखा
कपिल शर्मा अभी अपना शो 'द कपिल शर्मा शो' में ही बिजी हैं. हालांकि देशभर में लॉकडाउन के चलते शो की शूटिंग रुकी हुई है और कपिल अपनी वाइफ और बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कपिल अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. कपिल ने अपनी बेटी की भी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह बहुत क्यूट लग रही थीं.
aajtak.in