लॉकडाउन: ऋचा चड्ढा से नहीं मिल पा रहे अली फजल, मुंबई पुलिस से मांगने जा रहे इजाजत!

लॉकडाउन के चलते वीडियो कॉल के जरिए अली ऋचा से मिल भी रहे हैं और अपनी मन की बात भी कह रहे हैं. लेकिन लगता है अब सब्र का बांध टूट गया है और अली को ऋचा से जल्दी मिलना है. वो इसके लिए मुंबई पुलिस से इजाजत मांगने का सोच रहे हैं.

Advertisement
अली फजल और रिचा चड्ढा अली फजल और रिचा चड्ढा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

लॉकडाउन के चलते देश में हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है. हर कोई इस समय अपने करीबी दोस्तों से दूर घर की चार दीवारी में रहने को मजबूर हो गया है. इस बीच लॉकडाउन के चलते दो प्यार करने वाले भी एक दूसरे से जुदा हो गए हैं और लंबे समय से एक दूसरे से नहीं मिले हैं. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के चर्चित कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा की जो लॉकडाउन के चलते एक दूसरे से दूर हो गए हैं.

Advertisement

ऋचा से मिलने के लिए मुंबई पुलिस की लेंगे मदद

लॉकडाउन के चलते वीडियो कॉल के जरिए अली ऋचा से मिल भी रहे हैं और अपनी मन की बात भी कह रहे हैं. लेकिन लगता है अब सब्र का बांध टूट गया है और अली को ऋचा से जल्दी मिलना है. एक इंटरव्यू में अली ने बताया है कि वो ऋचा को इस समय काफी मिस कर रहे हैं. आलम ये हो गया है कि वो ऋचा से मिलने के लिए मुंबई पुलिस से इजाजत लेने का भी सोच रहे हैं. वो कहते हैं- ऋचा से अलग रहना मुश्किल है. मैं सोच रहा था कि मुंबई पुलिस से इजाजत मांग लूं, जिससे मैं उन से मिल सकूं. अब अली ने ये बात तो मजाक में जरूर कही है लेकिन ये किसी से नहीं छिपा है कि इस समय ये कपल एक दूसरे को काफी मिस कर रहा है.

Advertisement

रानू मंडल के बाद वायरल हुए सनी बाबा, इंग्लिश गाना गाते हुए मांगते हैं भीख

आसिम-हिमांशी में हुआ झगड़ा? विशाल आदित्य सिंह बोले- आगे आगे देखो होता है क्या

शादी हो गई है पोस्टपोन

अली और ऋचा की अप्रैल में शादी होने जा रही थी. लेकिन कोरोना के चलते दोनों की शादी तक को पोस्टपोन करना पड़ गया. इस बारे में अली कहते हैं- हम तो अपने सितारों का शुक्रगुजार हैं, क्योंकि हम तो बिल्कुल भी तैयार नहीं थे, हमने पेयमेंट तक नहीं की थी. मुझे लगता है जिंदगी को यही मंजूर है कि हम शादी कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद ही करें जिससे हर कोई इस खुशी के मौके में शामिल हो सके.

बता दें कि दोनों की शादी को जब पोस्टपोन किया गया था तब एक आधिकारिक सूचना भी जारी की गई थी. स्टेटमेंट में कहा गया था- वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अली फजल और ऋचा चड्ढा ने शादी को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है. शादी को साल के अंत के लिए टाल दिया गया है. वो चाहते हैं कि हर कोई स्वस्थ रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement