बिग बॉस 13 काफी हिट रहा है और उससे भी हिट रहे थे शो के कंटेस्टेंट. कंटेस्टेंट के साथ उनका निजी जीवन भी काफी चर्चा में रहा था. रश्मि देसाई के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. रश्मि देसाई के शो का हिस्सा बनने के बाद उनके दोस्ट अरहान खान ने भी शो में एंट्री की थी. शो के होस्ट सलमान खान ने बताया था कि अरहान खान पहले शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है.
रश्मि देसाई ये सब सुनकर चौंक जाती हैं. शो से बाहर आने के बाद भी दोनों की लड़ाई जारी रहती है. हाल ही में रश्मि देसाई की बैंक स्टेटमेंट सामने आई थी. ट्विटर इस बैंक स्टेटमेंट को शेयर करने वाले यूजर ने दावा किया था कि रश्मि के अकाउंट से अरहान खान ने पैसे निकाले थे वो भी तब जब वह घर में बंद थीं.
अब रश्मि देसाई ने एक वीडियो शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है. रश्मि देसाई की ये वीडियो सुबह की है, लेकिन इसका कैप्शन सबसे अलग है. रश्मि देसाई ने लिखा, 'कम महत्वपूर्ण बनें और उन्हें आश्चर्यचकित करें.'
एक्टर इरफान खान की तबीयत बिगड़ी, ICU में एडमिट
अभिनेता रघुबीर यादव ने कहा, कोविड पॉजिटिव रोगी हैं, कोई अपराधी नहीं
अरहान खान ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया था. अरहान ने कहा था, 'रश्मि देसाई के द्वारा लगाए गए सभी आरोप आधारहीन हैं और मुझे बदनाम करने के लिए हैं. ये सब खुद को सती सावित्री बताने के लिए लगाए गए हैं. सहानुभूति लेने के लिए वह वुमेन कार्ड खेल रही है. रश्मि ने यही बिग बॉस के घर में भी किया था.'
aajtak.in