कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में स्टार्स भी अपने-अपने घरों में बंद हो गए हैं. स्टार्स सोशल मीडिया के द्वारा ही अपने-अपने फैन्स से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों की मदद में जुटे हुए हैं. सोनू सूद से अब लोग ट्विटर पर भी मदद मांग रहे हैं और सोनू उनकी मदद कर भी रहे हैं.
अब सोनू सूद के द्वारा की जा रही मदद की तारीफ केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने भी की है. स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, 'मुझे आपके बारे में पिछले दो दशक से प्रोफेशनली जानने का सौभाग्य मिला है. अब सोनू सूद एक एक्टर के रूप में जाने जाते हैं. लेकिन इस मुश्किल समय में जो आपने दयालुता दिखाई है उस पर मुझे गर्व है. शुक्रिया जरूरतमंदों की मदद करने के लिए.'
लोगों की मदद कर रहे हैं सोनू सूद
लॉकडाउन में कई मजदूर पैदल ही घर को बढ़ रहे हैं. ऐसे में सोनू सूद ने कई लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. सोनू ने कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए घर जाने वाले बेबस लोगों से संपर्क किया और उनकी मदद की है. उनके द्वारा की जा रही मदद अभी भी जारी है.
कैसे की थी विंदू और दानिश ने हनुमान के रोल की तैयारी, एक्टर्स ने बताया
टीवी सीरियल में इन एक्टर्स ने निभाया था हनुमान का रोल, जीता दर्शकों का दिल
इससे पहले मूल रूप से बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति ने ट्वीट कर बताया कि वे लोग पास के लिए पुलिस चौकी के कई चक्कर लगा चुके हैं. अभी वे धारावी में रहते हैं. लेकिन मदद के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. उस व्यक्ति के ट्वीट पर सोनू ने उसे अपना डिटेल भेजने के लिए कहा है. सोनू ने लिखा- 'भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलैक्स करो. दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे, डिटेल्स भेजो'. ये तो सिर्फ एक उदाहरण है, लेकिन सोनू सूद ऐसे कई लोगों की मदद कर चुके हैं. इसके लिए सोशल मीडिया पर सोनू की खूब वाहवाही भी हो रही है.
aajtak.in