कोरोना की इस जंग में हर कोई आगे आकर मदद का हाथ बढ़ा रहा है. कोरोना की इस लड़ाई में फेस मास्क और डॉक्टर्स के लिए PPE किट काफी जरूरी हैं. इस जरूरत को पूरा करने के लिए हर कोई अपनी तरफ से योगदान दे रहा है. अब भाबीजी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन ने भी मदद करने की पेशकश की है. इस समय सौम्या का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
सौम्या टंडन ने बढ़ाया मदद का हाथ
सौम्या टंडन ने अपनी बिल्डिंग के एक 15 वर्षीय बच्चे के साथ हाथ मिलाया है. वो उस बच्चे के साथ मिलकर फेस मास्क बांट रही हैं. उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया है कि अब तक वो 1000 फेस शील्ड और मास्क बांट चुकी हैं. उन्होंने बताया है कि बीएमसी के लोग, पुलिसकर्मी और सब्जी बेचने वालों को ये मास्क बांटे गए हैं.
बांटे 2000 फेस मास्क
इस सिलसिले में सौम्या टंडन ने मिरर ऑनलाइन से भी बात की थी. उन्होंने कहा था- मेरी बिल्डिंग में रियान नाम का बच्चा है जो फेस मास्क और शील्ड के लिए फंड्स जोड़ रहा था. मुझे भी इस मुहिम के बारे में पता चला और साथ जुड़ गई. हम जो मास्क बांट रहे हैं वो काफी अच्छी क्वालिटी के हैं और 7 लेयर वाले हैं. हम 5000 मास्क का ऑडर दे चुके हैं, उस में भी 2000 बांटे जा चुके हैं.
वायरल हो रही आलिया भट्ट की ये पुरानी तस्वीर, पहली नजर में पहचान पाना मुश्किल
मुश्किल घड़ी में लोगों को खाना बांटने के लिए शाहरुख ने अपनी टीम को सराहा
बता दें कि कुछ इसी अंदाज में सोनाक्षी सिन्हा ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है.उन्होंने डॉक्टरों को PPE किट देने का ऐलान किया है. बॉलीवुड के दूसरे सेलेब्स भी इस मुश्किल घड़ी में मदद कर रहे हैं. कोई दान कर रहा है तो कोई राशन बांट रहा है.
aajtak.in