टीवी एक्टर जय भानुशाली ने उड़ाया आरोग्य सेतु ऐप का मजाक, बनाया ये वीड‍ियो

अब जय भानुशाली ने एक ऐसा वीडियो बना डाला है कि कई लोग तो हंस रहे हैं तो कई उनकी वीडियो को वास्तविकता के करीब बता रहे हैं. अपनी नई टिक टॉक वीडियो में जय भानुशाली ने कोरोना के खिलाफ बनाई गई आरोग्य सेतु ऐप पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
जय भानुशाली जय भानुशाली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

कोरोना के बीच सेलेब्स सोशल मीडिया पर ज्यादा टाइम स्पेंड करने लगे हैं. आलम ये हो चला है कि अब हर कोई सोशल मीडिया के जरिए ही फैंस को एंटरटेन भी कर रहा है और उन से रूबरू भी हो रहा है. ऐसे में एक्टर जय भानुशाली भी टिक टॉक पर खासा एक्टिव हो गए हैं. उनकी टिक टॉक पर फनी वीडियो हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देती हैं.

Advertisement

जय भानुशाली ने उठाए आरोग्य सेतु ऐप पर सवाल

अब जय भानुशाली ने एक ऐसी वीडियो बना डाला है कि कई लोग तो हंस रहे हैं तो कई उनकी वीडियो को वास्तविकता के करीब बता रहे हैं. अपनी नई टिक टॉक वीडियो में जय भानुशाली ने कोरोना के खिलाफ बनाई गई आरोग्य सेतु ऐप पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने एक छोटी सी वीडियो के जरिए ये बताया है कि इस समय कई खतरे हमारे सामने हैं लेकिन ये ऐप सब कुछ सुरक्षित बताता है. एक्टर वीडियो में कहते हैं- बाहर टिड्डियों का अटैक, समुद्र में तूफान, और घर में पत्नी, फिर भी आरोग्य सेतू कहता है कि आप सुरक्षित हैं.

कोरोना के चलते 65 साल के कलाकारों पर लगी रोक, रजा मुराद बोले ये फैसला बेबुनियाद

#bycottmadeinchina के सपोर्ट में नजर एक्ट्रेस नियति, टिकटॉक को कहा अलविदा

Advertisement
माही विज भी टिक टॉक पर एक्टिव

जय भानुशाली का ये वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो को देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वैसे वीडियो के अंत में जय खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए हैं. वीडियो पर फैंस की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. बता दें कि इस लॉकडाउन के बीच जय के अलावा उनकी पत्नी और एक्ट्रेस माही विज भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गई हैं. उनकी भी अपनी बेटी तारा संग मस्ती वाले वीडियो वायरल रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement