कोरोना के चलते कनाडा में फंसा साउथ के सुपरस्टार विजय का बेटा

सुपरस्टार विजय इस वक्त अपने परिवार के साथ चेन्नई में हैं लेकिन उनका बेटा उनके पास नहीं है जिसकी वजह से वह चिंतित हैं. क्योंकि बाकी कई देशों की तरह भारत ने भी अपने बॉर्डर सील कर लिए हैं इसलिए तमाम भारतीय अभी दूसरे देशों में ही फंसे हुए हैं.

Advertisement
सुपरस्टार विजय सुपरस्टार विजय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया पर कुछ ऐसा छाया है कि एक देश दूसरे देश से मदद का हाथ भी नहीं मांग पा रहा है. अधिकतर देशों ने अपने-अपने बॉर्डर सील कर लिए हैं और सभी खुद ही इस लड़ाई को लड़ने के लिए मजबूर हैं. भारत भी इस वायरस से लड़ने की भरसक कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक इस वायरस से जीत हांसिल नहीं हो सकी है. क्योंकि बाकी कई देशों की तरह भारत ने भी अपने बॉर्डर सील कर लिए हैं इसलिए तमाम भारतीय अभी दूसरे देशों में ही फंसे हुए हैं.

Advertisement

ऐसा ही कुछ साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय के साथ हुआ है. विजय का बेटा संजय इस वक्त कनाडा में फंसा हुआ है. हालांकि बाकी देशों की तरह कनाडा में कोरोना का भीषण प्रकोप देखने को नहीं मिला है लेकिन बावजूद इसके विजय परेशान हैं क्योंकि उनका बेटा उनके पास नहीं है. वो लोग फिर भी राहत की सांस ले रहे हैं जो इस संकट के समय में अपने परिवार के साथ हैं. बता दें कि सुपरस्टार विजय इस वक्त अपने परिवार के साथ चेन्नई में हैं लेकिन उनका बेटा उनके पास नहीं है जिसकी वजह से वह चिंतित हैं.

कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म का रोल, दिलचस्प है किस्सा

शाहरुख खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, सरकार को दीं 25 हजार PPE किट

मास्टर की रिलीज का इंतजार

Advertisement

बता दें कि विजय के पुत्र संजय कुछ शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुके हैं और कयास ये लगाया जा रहा है कि जल्द ही वह भी सिल्वर स्क्रीन पर अपने पिता की तरह एक धमाकेदार एंट्री करते नजर आएंगे. इस बीच विजय अपनी अगली फिल्म मास्टर की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं हालांकि अभी लॉकडाउन और कोरोना काल के चलते सभी फिल्मों की रिलीज अटकी हुई है. देखना होगा कि कब सब कुछ सामान्य होता है और दर्शक सिनेमाघरों में जाकर अपनी पसंदीदा फिल्म देख पाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement