सनी लियोन और वीर दास सहित 'मस्तीजादे' से जुड़ी टीम के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

सनी लियोन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. उनके साथ ही मस्तीजादे फिल्म से जुड़े एक्टर वीर दास और सभी प्रमुख लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
सनी लियोन सनी लियोन

केशव कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:23 AM IST

दिल्ली के आदर्श नगर थाना में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. उनके साथ ही मस्तीजादे फिल्म से जुड़े एक्टर वीर दास और सभी प्रमुख लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है.

मंदिर में कंडोम के प्रमोशन से दिक्कत
शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के जरिए हिंदू धर्म और उससे जुड़े लोगों की भावनाओं पर चोट पहुंचाई गई है. फिल्म के एक सीन में मंदिर के भीतर कंडोम को प्रमोट करते दिखाया गया है. इसे बहुत भद्दे तरीके से फिल्माया गया है. इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

Advertisement

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी ने इस मामले में बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, इसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement