भारतीय सैनिकों के विरुद्ध टीवी चैनल पर दिए गए शर्मनाक बयान के बाद ओम पुरी के खि‍लाफ शिकायत दर्ज

हाल ही में कश्मीर मुद्दे को लेकर एक टीवी चैनल पर टॉक शो के दौरान ओम पुरी के आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के बारे में शर्मनाक बयान दिए जाने को लेकर एक्टर के खि‍लाफ शि‍कायत दर्ज की गई है.

Advertisement
ओम पुरी ओम पुरी

पूजा बजाज / मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

हाल ही में 2 अक्टूबर को बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए बीएसएफ जवान नितिन यादव और बाकी सैनिकों की शहादत पर एक्टर ओम पुरी के शर्मनाक बयान से पूरा देश सन्न है.

हाल ही में कश्मीर मुद्दे को लेकर एक टीवी चैनल पर टॉक शो के दौरान ओम पुरी ने आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के बारे में कहा- किसने कहा सैनिकों को आर्मी में भर्ती होने के लिए? किसने उन्हें हथि‍यार उठाने के लिए कहा? यहां तक कि 2 अक्टूबर को बारामूला में आतंकी हमले में देश के लिए जान गंवाने वाले सैनिक नितिन यादव की भी ओम पुरी ने आलोचना की. ओम पुरी के इस बयान से ना सिर्फ उनके फैन्स बल्कि बॉलीवुड एक्टर्स भी सकते में हैं और उनके इस बयान की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. एक्टर अनुपम खेर ने ओम पुरी के इस बयान के बारे में ट्वीट किया है, ओम पुरी जी मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं लेकिन कल टीवी पर देश के सैनिक के बारे में आपकी बात सुनकर बहुत दुख हुआ...बहुत दुख.

Advertisement

ओम पुरी के इस बयान के बाद उनके खि‍लाफ मुंबई के अंधेरी पुलिया स्टेशन में शि‍कायत भी दर्ज करवा दी गई है. मंगलवार को राजा मासके नाम के शख्स ने अंधेरी पुलिस स्टेशन में ओम पुरी के खि‍लाफ शि‍कायत दर्ज करवाई है. अंधेरी पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement