कपिल शर्मा ने नेहा कक्कड़ संग शेयर की थ्रोबैक फोटो, फैंस के बीच हो रही वायरल

मालूम हो कपिल और नेहा आज एक सफल चेहरा हैं. लेकिन दोनों ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष किया है. नेहा बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर हैं. कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के लिए मशहूर हैं.

Advertisement
कपिल शर्मा-नेहा कक्कड़ कपिल शर्मा-नेहा कक्कड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा टीवी वर्ल्ड का चर्चित चेहरा हैं. उनकी हर पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होती है. अब कपिल शर्मा ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें वे पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ संग नजर आ रहे हैं.

कपिल ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

ये पुरानी तस्वीर है. नेहा और कपिल इसमें काफी यंग दिख रहे हैं. लगता है ये तस्वीर तब की है जब दोनों लाइमलाइट में नहीं थे. नेहा कक्कड़ कपिल के साथ बैठी हुई हैं. दोनों किसी चीज को देख रहे हैं. ये तस्वीर शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा- बच्चों को पहचानो. कपिल की इस फोटो पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं.

Advertisement

बेटी रिद्धिमा ने मां नीतू कपूर को किया बर्थडे विश, बताया आयरन लेडी

मालूम हो कपिल और नेहा आज एक सफल चेहरा हैं. लेकिन दोनों ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष किया है. नेहा बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर हैं. अमूमन हर फिल्म में नेहा की आवाज में एक गाना सुनने को मिलता है. दूसरी तरफ, स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के लिए मशहूर हैं.

लखनऊ में शिल्पा शेट्टी के नाम पर धोखाधड़ी, लगाया करोड़ों का चूना, केस दर्ज

लॉकडाउन खुलने के बाद जल्द ही कपिल शर्मा शो की शूटिंग शुरू होने वाली है. फैंस अपने फेवरेट शो को फिर से देखने के लिए बेताब हैं. सूत्रों के मुताबिक शो की शूटिंग मिड जुलाई से शुरू कर दी जाएगी. कपिल के शुरुआती मेहमानों में सोनू सूद शामिल होंगे. लॉकडाउन में सोनू ने प्रवासियों की जिस तरह से मदद की है, उसकी हर किसी ने तारीफ की है. सोनू के अलावा शो में कई और बड़े स्टार्स पहुंचेंगे. कोरोना के मद्देनजर शो की शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement