बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक बॉक्स ऑफिस पर 10 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. अजय देवगन स्टारर फिल्म तानाजी के साथ रिलीज हुई ये फिल्म रिलीज से पहले ही काफी विवादों में आ गई थी और अब रिलीज के बाद भी इसे अलीगढ़ और पटना जैसे शहरों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कहीं फिल्म की स्क्रीनिंग पुलिस सुरक्षा के घेरे में हो रही है तो कहीं लोग इसकी स्क्रीनिंग होने ही नहीं दी जा रही है.
द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में हिंदूवादी संगठनों ने शहर भर में ऐसे पोस्टर लगा दिए हैं कि यदि ये फिल्म देखने का मन बना रहे हो तो पहले अपना इंश्योरेंस करा लो. पोस्टर में जेएनयू में हुए विरोध में सिर्फ एक धड़े का सपोर्ट करने की बात भी कही गई है. पोस्टर्स में अखंड भारत हिंदू सेना के पंकज पंडित और दीपक शर्मा के नाम और फोटो भी दिए गए हैं.
क्षेत्राधिकारी अनिल समनिया ने कहा कि हम थिएटर्स को सिक्योरिटी देने के लिए तैयार हैं लेकिन सिनेमाघरों ने स्क्रीनिंग नहीं करने का फैसला किया है. यदि वो स्क्रीनिंग करते हैं तो हम सिक्योरिटी देने को तैयार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शहर के दो बड़े थिएटर्स ने छपाक की स्क्रीनिंग के लिए फिल्म के पोस्टर्स लगाए थे लेकिन बाद में उन्हें तानाजी के पोस्टर्स से रिप्लेस कर दिया गया.
बिहार में पुलिस प्रोटेक्शन में हो रही स्क्रीनिंग
उधर बिहार की राजधानी पटना में भी कई संगठनों ने फिल्म का बायकॉट करने की मुहिम चला दी है जिसके बाद पुलिस प्रोटेक्शन के बीच फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही है. पटना के कई सिनेमाघरों में सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और जो दर्शक फिल्म देखने पहुंच रहे थे उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
रोहित कुमार सिंह