J-K: नजरबंद नेताओं पर चेतन भगत ने ऐसा क्या ट्वीट किया, जो भड़कीं गौहर खान

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं. कश्मीर के मद्दे पर मशूहर लेखक चेतन भगत और एक्ट्रेस गौहर खान के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गई है. चेतन भगत ने अपने ट्वीट में JK नेताओं को नजरबंद करने के फैसले का सपोर्ट किया है. जिस पर गौहर खान भड़की हैं.

Advertisement
गौहर खान गौहर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं. मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर सोशल मीडिया पर सेलेब्स अपनी राय रख रहे हैं. अब कश्मीर के मद्दे पर मशूहर लेखक चेतन भगत और एक्ट्रेस गौहर खान के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गई है. चेतन भगत ने अपने ट्वीट में J&K नेताओं को नजरबंद करने के फैसले का सपोर्ट किया है. जिस पर गौहर खान भड़की हैं.

Advertisement

चेतन भगत ने ट्वीट कर लिखा- ''गणित की समस्या. अगर कुछ लोग (हिरासत में हैं)= शांति, अगर कुछ लोग (हिरासत में नहीं हैं)= पत्थरबाजी, अशांति और भी बहुत कुछ, ये आपको कुछ लोगों के बारे में क्या बताता है?''

चेतन भगत के ट्वीट का जवाब देते हुए गौहर खान ने लिखा- ''आपके विचार. उफ्फ. आपकी अजीबोगरीब मैथ प्रॉब्लम में कुछ लोगों के बारे में मुझे नहीं पता. लेकिन कम से कम अब बहुत सारे लोग ये जान जाएंगे कि आप असल में क्या हैं.''

चेतन भगत ने इसके बाद जम्मू-कश्मीर पर कई सारे ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने J&K के आर्थिक हालात बेहतर होने और रोजगार बढ़ने की बात कही. चेतन भगत ने ये भी लिखा है J&K में इंटरनेट सुविधा को बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन ये सब अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए किया गया है. एक टवीट में चेतन भगत ने लिखा- ''अगर तुम्हें सच में जम्मू-कश्मीर की चिंता है, तो जब भी तुम कहते हो कश्मीर के लोग कृपया जम्मू के लोग और लद्दाख के लोग कहें.''

Advertisement

वहीं गौहर खान की बात करें तो इससे पहले भी गौहर कश्मीरियों की चिंता में ट्वीट कर चुकी हैं. 12 अगस्त को ईद के मौके पर गौहर ने कहा था कि वे इस ईद पर खुश नहीं हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा- ''जब कोई अपने करीबियों से एक हफ्ते से ज्यादा समय से बात नहीं कर पा रहा हो तो वो ही इसका दर्द समझ सकता है. शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक बेचैनी! मैं इस ईद पर दुखी हूं. बहुत बहुत दुखी. हर रोते हुए दिल के लिए. बिल्कुल मेरी तरह. मैं कश्मीर में अपने प्रियजनों के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए प्रार्थना करती हूं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement