लेखक चेतन भगत की हाल ही में फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा से सोशल मीडिया पर ट्विटर वॉर हो गई. चेतन भगत ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की रिलीज के संदर्भ में बोला कि इस फिल्म का रिव्यू करते वक्त क्रिटिक्स को काफी सतर्क होकर लिखने की जरूरत है और उन्हें ओवर स्मार्ट बनने की जरूरत नहीं है. जब अनुपमा ने इस पर चेतन भगत को जवाब दिया तो चेतन भगत बिगड़ गए और उन्होंने अनुपमा के पति विधु विनोद चोपड़ा पर सुसाइड के लिए फोर्स करने तक का इल्जाम लगाया.
चेतन भगत ने सुशांत सिंह राजपूत का समर्थन करते हुए फिल्म क्रिटिक्स को ये सलाह दी कि उन्हें एक्टर की फिल्म पर कुछ भी लिखते हुए थोड़ा सेंस्बिल होना होगा और ज्यादा ओवरस्मार्ट बन कर लिखने से बचना होगा. अनुपमा चोपड़ा ने चेतन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि- ''हर बार जब आप सोचते हैं कि इंसान की सोच-समझ का स्तर इससे ज्यादा नीचे नहीं गिरेगा, मगर अफसोस वो गिर जाता है.''
वीडियो: सलमान खान ने पूरी की चावल की खेती, फैंस बोले- रे सुल्तान
कपिल शर्मा शो की शूटिंग 4 महीने बाद शुरू, अर्चना पूरण सिंह ने शेयर किया BTS वीडियो
चेतन भगत भी अनुपमा के जवाब पर शांत नहीं रहे और उन्होंने उनके पति विधु विनोद चोपड़ा को बीच में घसीट लिया. उन्होंने कहा- ''मैम, जब आपके पति ने मुझे सबके सामने धमकाया था, और बिना शर्म के मेरा सारा क्रेडिट ले लिया था, मेरे पूछे जाने पर भी मुझे फिल्म 3 ईडियट्स में क्रेडिट देने से इंकार कर दिया था और मुझे सुसाइड तक करने के लिए मजबूर कर दिया था, उस समय आप सिर्फ तमाशा देख रही थीं. उस समय आपकी सोच-समझ का स्तर कहां था.''
कुछ लोग चेतन से सहमत कुछ असहमत
कुछ लोग जहां सोशल मीडिया पर चेतन भगत के विपक्ष में नजर आ रहे हैं और उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड का बेनिफिट लेने वाला बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ काफी सारे लोग ऐसे भी हैं जो चेतन भगत के समर्थन में नजर आ रहे हैं और रिव्यू लिखते समय भेदभव करने के संदर्भ में फिल्म क्रिटिक्स का विरोध भी कर रहे हैं.
aajtak.in