आ गई जहीर-सागरिका की WEDDING डेट, इस दिन होगा शुभ-विवाह

क्रिकेटर जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे की शादी की डेट फाइनल हो गई है. बी टाउन में एकबार फिर से बड़े जश्न की तैयारी शुरू होने वाली है...

Advertisement
जहीर खान और सागरिका घाटगे जहीर खान और सागरिका घाटगे

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

क्रिकेट फील्ड और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है. अब इस इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो रहा है. क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे का की शादी की डेट फाइनल हो गई है. सागरिका ने खुद इंटरव्यू के दौरान जानकारी दी.

सागरिका ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि इसी साल के अंत में 27 नवंबर को वो जहीर के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. दोनों ने मई में सगाई की थी. सगाई के बाद मई में ही एक ग्रैंड पार्टी भी दी थी. इसमें क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड के सभी बड़े सेलेब्रिटीज पहुंचे थे.

Advertisement

जहीर खान ने सागरिका घाटगे से की सगाई, ट्वीट कर दिखाई RING

सागरिका से पहले जहीर खान एक्ट्रेस ईशा शरवानी को डेट कर चुके हैं. आठ साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान दोनों की शादी की खबरें आई थीं लेकिन बाद में इनका रिश्ता खत्म हो गया. सागरिका से जहीर के अफेयर की खबरें युवराज सिंह की शादी के वक्त कन्फर्म हुई थीं. पिछले साल युवराज और हेजल कीच की शादी में ये कपल साथ पहुंचा था और दोनों की फोटोज वायरल हुईं थी.

'इरादा' के प्रीमियर पर जहीर खान संग नजर आईं सागरिका घाटगे

बता दें कि जमायका से लेकर न्यूयॉर्क और दुबई तक पिछले कई महीनों से जहीर और सागरिका साथ में हॉलिडे एंजॉय करते नजर आए थे. सागरिका ने कहा कि ट्रेवल करना उन्हें बेहद पसंद है और सफर तब और भी मजेदार हो जाता है जब आपकी जिंदगी में सबसे खास शख्स आपके साथ सफर पर हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement