संस्कारी सेंसर ने चलाई कैंची, फिल्म सुपर 30 में किए जाएंगे ये बदलाव

ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म सुपर-30 को सेंसर बोर्ड ने 'U' सर्टिफिकेट देते हुए पास कर दिया है. हालांकि ऐसा नहीं है कि फिल्म में कोई बदलाव करने की बात नहीं हुई है.

Advertisement
ऋतिक रोशन (Photo Source: Instagram) ऋतिक रोशन (Photo Source: Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म सुपर-30 को सेंसर बोर्ड ने 'U' सर्टिफिकेट देते हुए पास कर दिया है. हालांकि ऐसा नहीं है कि फिल्म में कोई बदलाव करने की बात नहीं हुई है. रिलीज से महज 2 दिन पहले बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के निर्देश दे दिए हैं. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में से रामायण का जिक्र हटाने की बात मेकर्स से कही है.

Advertisement

सेंसर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने एक डायलॉग में 'रामायण में' शब्द को 'राज पुरम में' से रिप्लेस कर दिया है. इसके अलावा फिल्म से वह सीन भी हटाने को कहा गया है जिसमें एक मंत्री को बार डांसर का पेट छूते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा मेकर्स को निर्देश दिया गया है कि गाने के दौरान एक एंटी लिकर डिसक्लेमर दिखाया जाए.

गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी की कहानी पर आधारित फिल्म सुपर 30 इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म के टीजर, ट्रेलर, कहानी और बाकी चीजों को लेकर अभी किसी भी तरह का विवाद नहीं उठा है और जिस तरह का बज तैयार हो रहा है उससे लगता है कि फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी. ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान ने हाल ही में ये फिल्म देखी और इसकी काफी प्रशंसा की.

Advertisement

सुजैन ने ऋतिक की इस फिल्म को उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया है. फिल्म के गाने पहले ही लोकप्रिय हो चुके हैं और कहानी क्योंकि सच्ची घटना पर आधारित है तो माना जा रहा है कि यह दर्शकों से कनेक्ट कर पाएगी. कलाकारों की बात करें तो ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर के अलावा अमित साद, पंकज त्रिपाठी और जॉनी लीवर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement