सैक्रेड गेम्स 2 का टीज़र रिलीज़ हो गया है. नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज का पहला सीजन काफी सफल हुआ था और सीरीज को देश विदेश में काफी ख्याति भी मिली थी. सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन के टीजर में खास बात ये थी कि इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, सैफ अली खान के अलावा कल्कि कोचलिन और रणवीर शौरी भी नजर आए. सीरीज के निर्देशन की कमान एक बार फिर अनुराग कश्यप के ही हाथों में है. उनके साथ इस बार नीरज घेवान सीरीज के को डायरेक्टर होंगे.
बताने के जरूरत नहीं कि अनुराग कश्यप को प्रयोगधर्मी फिल्मकार के रूप में जाना जाता है. अनुराग की फिल्मों के लिए एक्टर्स के चयन से लेकर म्यूजिक तक का प्रोसेस काफी लंबा और रिसर्च से भरा रहता है. शायद यही वजह है कि उनकी फिल्मों में किरदारों की गहराई या कैरेक्टर डेप्थ पर अक्सर चर्चा होती है जिसके सहारे इन फिल्मों में काम करने वाले आम एक्टर्स रातोंरात चर्चा में आ जाते हैं.
पंकज त्रिपाठी, विनीत कुमार सिंह, रिचा चड्ढा, हुमा कुरैशी से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी तक इस लिस्ट में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्हें लेकर माना जाता है कि उन्हें शोहरत देने में कहीं न कहीं अनुराग कश्यप का बहुत बड़ा हाथ रहा. अब जबकि दूसरे सीजन में रणवीर शौरी की एंट्री हो चुकी है, माना जा सकता है कि सैक्रेड गेम्स उनके करियर के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है.
वैसे रणवीर शौरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. रणवीर ने फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये वही फिल्म है जिससे आदित्य सील ने अपना करियर शुरू किया था. आज आदित्य, करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (SOTY2) में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं वही रणवीर, अनुराग कश्यप के साथ हैं.
रणवीर शौरी दिबाकर बनर्जी की शानदार फिल्म 'खोसला का घोंसला' में अपने किरदार से चर्चा में आए. इसके बाद उन्होंने अपने आपको ज्यादातर ऑफबीट या यूं कहें छोटे बजट के सिनेमा तक ही सीमित रखा. ऐसा भी कह सकते हैं कि रणवीर शौरी को मेनस्ट्रीम फिल्मों में ज्यादा काम नहीं मिला और उन्होंने कई फिल्में डायरेक्टर-एक्टर रजत कपूर के साथ ही कीं. मिथ्या, मिक्सड डबल्स और फैट्सो जैसी फिल्में रजत कपूर के साथ उन्होंने की. इन फिल्मों में उनके किरदार चमक धमक से दूर रियलिस्टक मिडिल क्लास फील वाले रोल थे. हालांकि इस दौरान उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म 'नो स्मोकिंग' भी की, लेकिन ज्यादातर लोगों को ये प्रायोगिक फिल्म समझ ही नहीं आई.
रणवीर शौरी के करियर में जब एक समय ठहराव महसूस होने लगा था तो उन्होंने साल 2014 में 'तितली' में काम किया. दिल्ली के लोअर मिडिल क्लास शख्स के किरदार में रणवीर शौरी काफी मारक और क्रूर नज़र आए थे. इस फिल्म के साथ ही रणवीर शौरी ने अपनी एक्टिंग रेंज का प्रदर्शन किया था. इसके बाद उनकी 'गरम हवा' और 'सोनचिड़िया' जैसी फिल्में भी आईं. ऐसी फिल्में जिन पर रणवीर शौरी रिटायर होने के बाद गर्व कर सकते हैं, मगर ये भी सच है कि उन्हें इन फिल्मों के लिए दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिला.
अब सेक्रेड गेम्स 2 जो कि एक इंटरनेशनल हिट सीरीज़ है, इसमें रणवीर शौरी को अपना दमखम दिखाने का भरपूर मौका मिल सकता है. वैसे भी अनुराग अपने किरदारों को पूरा खुलने का मौका देते हैं. बता दें कि साल 2012 में लगभग दो दशक के संघर्ष के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से रातोंरात स्टार बन गए थे. रणवीर शौरी भी जल्द ही इंडस्ट्री में दो दशक पूरा करने वाले हैं. रणवीर शौरी के फैंस इसी उम्मीद में होंगे कि सेक्रेड गेम्स 2 भी रणवीर के लिए 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' साबित हो. कम से कम रणवीर शौरी तो यही उम्मीद कर ही रहे होंगे.
aajtak.in