कंगना रनौत स्टारर सिमरन और फरहान अख्तर की फिल्म लखनऊ सेंट्रल से क्रिटिक्स और दर्शकों को अच्छी उम्मीदें थीं लेकिन रिलीज के तीन दिन बाद भी दोनों ही फिल्में ऑडियंस को एंटरटेन करने में फेल साबित हो रही हैं.
दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स के मिक्स रिव्यूज मिले हैं, लेकिन दर्शक इन फिल्मों को कितना पसंद कर रहे हैं इसका अंदाजा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट से लगाया जा सकता है. 8 सितंबर को रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म सिमरन ने अपने पहले वीकेंड 10.65 करोड़ रु की कमाई दर्ज करवाई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.77 करोड़ रु, शनिवार को 3.76 करोड़ रु और रविवार को 4.12 करोड़ रु की कमाई की.
Box office: क्या सनी की पोस्टर बॉयज की तरह फुस्स हो जाएगी सिमरन?
फिल्म की कलेक्शन का ये आंकड़ा देखकर तो यही कहा जा सकता है कि फिल्म को अपना बजट तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है. फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ बताया जा रहा है.
सिमरन के साथ रिलीज हुई फरहान अख्तर की फिल्म लखनऊ सेंट्रल तो कमाई के मामले में सिमरन से भी नीचे है. ये फिल्म पहले वीकेंड पर केवल 8.42 करोड़ रुपये ही बटोर पाई है. लखनऊ सेंट्रल ने रिलीज के पहले दिन 2.04 करोड़ रु, शनिवार को 2.82 करोड़ रु और रविवार को 3.56 करोड़ रु की कलेक्शन की. लखनऊ सेंट्रल की स्टोरी लाइन भी शायद दर्शकों के मापदंड़ों पर खरी नहीं उतर रही.
कंगना की 2 करोड़ की गुरु दक्षिणा, योग टीचर को गिफ्ट किया फ्लैट
फिल्म का बजट भी 32 करोड़ बताया जा रहा है. करीब 2,000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म की वीकेंड कलेक्शन को देखकर फिल्म का हिट साबित होना तो नामुमकिन सा नजर आ रहा है. अब आने वाले वीक डेज में देखते हैं ये फिल्म क्या कमाल दिखाती है.
पूजा बजाज