बॉक्स ऑफिस पर 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का धमाल, पहले दिन कमाए करोड़ों

इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी को बॉक्स ऑफिस पर फैंस का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. फिल्म के पहले दिन की कमाई से ट्रेड एनालिस्ट भी हैरान हैं...

Advertisement
फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म की स्टार कास्ट

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी को बॉक्स ऑफिस पर फैंस का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. फिल्म के पहले दिन की कमाई से ट्रेड एनालिस्ट भी हैरान हैं. न कोई हॉलीडे न कोई त्योहार लेकिन इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का बिजनेस कर लिया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े शेयर करते हुए फिल्म के कलेक्शन की तारीफ की है. फिल्म साल की शुरुआत की थर्ड हाइऐस्ट ओपनर फिल्म बन गई है. फिल्म ने अभी तक लगभग 6.42 रुपये का बिजनेस कर लिया है.

Advertisement

Review: प्यार में दोस्ती का तड़का है 'सोनू के टीटू की स्वीटी'

फिल्म को वर्ल्डवाइड 1925 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. खबरों के मुताबिक फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का बजट 25-30 करोड़ रुपये के बीच है. इस लिहाज से फिल्म आने वाले दिनों में भी अच्छा कलेक्शन करने वाली है.

Video: नशे की गिरफ्त से उबरकर हनी सिंह ने गाया- छोटे-छोटे पैग...

फिल्म की कहानी दिल्ली के एक जॉइंट फैमिली से शुरू होती है जिसमें सोनू (कार्तिक आर्यन) और टीटू (सनी सिंह) बचपन से ही साथ में रहते हैं. सोनू अपने भाई टीटू का सबसे ज्यादा ख्याल रखता है और वो टीटू को हमेशा सही सलाह भी देता रहता है. एक दिन टीटू का उसकी गर्लफ्रेंड पीहू (इशिता राज शर्मा) से ब्रेकअप हो जाता है तो सोनू उसका साथ देता है. कुछ दिनों के बाद टीटू के घरवाले उसकी शादी के लिए लड़की देखने जाते हैं. उस लड़की का नाम स्वीटी (नुशरत भरुचा) होता है जो की टीटू को किसी भी कीमत में पाना चाहती है. स्वीटी की वजह से टीटू और सनी के बीच प्यार कम होने लगता है. इस स्थि‍ति से बचने के लिए सोनू कुछ तिकड़म भिड़ाता है और बहुत सारे ट्विस्ट टर्न्स आते हैं.

Advertisement

शराब की लत छोड़ फिर लौटे हनी सिंह, गाया- दारू चली है तो दूर तक जाएगी

फिल्म के गाने रिलीज से पहले ही हिट हो चुके हैं और इसी के साथ यो यो हनी सिंह का भी कमबैक हो गया है. फिल्म में लीड रोल में नुसरत भरूचा, कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, आलोक नाथ और वीरेंद्र सक्सेना हैं. फिल्म को लव रंजन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement