25 जनवरी को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है. एक ही पेड शो से 5 करोड़ की कमाई कर चुकी इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानि कि 25 जनवरी गुरुवार को 19 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की इस कमाई ने जहां एक्टर रणवीर सिंह की पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं तो वहीं इस फिल्म ने दूसरे दिन 32 करोड़ का बिजनेस किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए.
तमाम विरोध प्रदर्शनों के बाद भी फिल्म ने दो दिन में 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ताजा अपडेट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन शुक्रवार को 32 करोड़ का बिजनेस किया है. इस हिसाब से फिल्म ने तीन में 56 करोड़ को कारोबार कर लिया है. बुधवार को फिल्म ने 5 करोड़ कमाए और गुरुवार को 19 करोड़ रुपये. विदेशी बाजार में भी पद्मावती पसंद की जा रही है. इस फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 1.88 करोड़, न्यूजीलैंड में 29 लाख और यूके में 88 लाख की कमाई की है.
खिलजी बने रणवीर ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, कमाए करोड़ों
वहीं हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के लिए सितारों की फीस का भी खुलासा किया.फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ रुपये है. दीपिका पादुकोण (पदमावती), शाहिद कपूर (राजा रावल रत्न सिंह) और रणवीर सिंह (अलाउद्दीन खिलजी) के अलावा कई नामचीन सितारों ने फिल्म में अभिनय किया. इस फिल्म के लिए दीपिका को रणवीर और शाहिद से ज्यादा फीस मिली है. इस बात का खुलासा खुद दीपिका ने किया.
क्या करणी सेना की धमकी से डर गए प्रसून जोशी? JLF से किया किनारा
नेहा धूपिया के शो में फिल्म की फीस को लेकर सवाल किए गए. नेहा ने दीपिका से पूछा- पद्मावत के लिए उन्हें कितनी फीस दी गई? दीपिका ने इस सवाल को अवाइड किया और फिल्म से अपनी आय का खुलासा नहीं किया.
वन्दना यादव