बॉक्स ऑफिस: 50 करोड़ से एक कदम दूर है आर्टिकल 15, कमाई पर पड़ा वर्ल्ड कप का असर

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 के बिजनेस में गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म 12वें दिन सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये ही अपने कलेक्शन में जोड़ पाई है.

Advertisement
आयुष्मान खुराना (फोटोः इंस्टाग्राम) आयुष्मान खुराना (फोटोः इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 के बिजनेस में गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म 12वें दिन सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये ही अपने कलेक्शन में जोड़ पाई है. फिल्म की कमाई पर पड़े असर का कारण क्रिकेट वर्ल्ड कप बताया जा रहा है. आर्टिकल 15 का अब तक का कलेक्शन 49.48 करोड़ ही हो पाया है. 50 करोड़ के कलेक्शन से फिल्म से एक कदम की दूरी पर है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म कलेक्शन से जुड़े कुछ आंकड़े अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए हैं. तरण के अनुसार फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 2.65 करोड़, शनिवार को 4 करोड़, रविवार को 5.35 करोड़, सोमवार को 2.02 करोड़ और मंगलवार को 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस ट्वीट में उन्होंने इस बात का उल्लेख किया है कि 9 जुलाई को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सेमिफाइनल मैच की वजह से फिल्म की कमाई प्रभावित हुई है.

इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. ट्रेलर रिलीज के साथ ही इस फिल्म का विरोध होने लगा था. कुछ ब्राह्मण संगठनों ने आरोप लगाया था कि फिल्म में ब्राह्मणों की छवि को धूमिल किया गया है. इस दौरान डायरेक्टर अनुभव और उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी तक दी गई थी. इसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का विरोध करने वालों के लिए एक ओपन लेटर लिखा था.

Advertisement

उन्होंने लेटर के माध्यम से कहा था कि मैं इस पत्र के माध्यम से आप के उन सभी सदस्यों को क्षमा भी करता हूं जिन्होंने असहमति और विरोध की  मर्यादाओं का उल्लंघन किया. मेरी हत्या या मेरी बहनों और मेरी दिवंगत मां के बलात्कार की धमकियों से संवाद नहीं हो सकता. सबसे पहले मैं आपको ये समझा दूं कि किसी भी फिल्म का ट्रेलर उसकी पूरी कहानी नहीं कह पाता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement