शादी के लिए बेताब हैं सलमान, बस लड़की की 'हां' का कर रहे हैं इंतजार

सलमान खान शादी के सवाल पर हमेशा ही बचते नजर आए हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने खुद कहा कि वह शादी करने के लिए बेताब हैं.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

स्वाति गुप्ता

  • मुंबई,
  • 25 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

दबंग खान की शादी को लेकर मीडिया में कोई ना कोई खबर हमेशा छाई रहती है. यूलिया वंतूर से अपनी शादी के सवाल पर तो सलमान हमेशा बचते आए हैं लेकिन अब उन्होंने कह दिया है कि वो शादी के लिए बेताब हैं.

हाल ही में सलमान अपनी फिल्म 'सुल्तान' के प्रमोशन के लिए सिंगिग रिएलिटी शो 'सारेगामापा' के सेट पर पहुंचे. वहां शो की कंटेस्टेंट जगप्रीत बाजवा ने उनसे अच्छे लाइफ पार्टनर के लिए सलाह मांगी. इसपर सलमान ने जवाब दिया, 'आपने गलत आदमी से सवाल पूछा है. मैं इस मामले में हमेशा से अनलकी रहा हूं. लेकिन इस मैटर में लोगों की धारणा मुझे लेकर बहुत गलत रही है. असल में मैं शादी करने के लिए बेताब हूं. बस दूसरी पार्टी की हां का इंतजार है. इस मामले में मर्दों की नहीं चलती. औरतें ही सब तय करती हैं.'

Advertisement

शो के जज मीका सिंह ने कहा, 'मैं सलमान भाई का बहुत बड़ा फैन हूं. मैं इन्हें फॉलो करता हूं. जब सलमान भाई शादी करेंगे, उसी साल मैं भी शादी कर लूंगा.' इस शो में मीका के अलावा म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम और कंपोजर साजिद-वाजिद भी जज हैं. सलमान का यह एपिसोड 26 जून को प्रसारित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement