PM Birthday: सोनम से लेकर सलमान तक ने मोदी के लिए लिखे ये शब्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बॉलीवुड सितारों ने दिल खोलकर बधाई दी. सोशल मी‍डिया पर उनकी तस्वीर सितारों ने काफी शेयर की. जानें किसने क्या लिखा.

Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी के साथ सलमान खान प्रधानमंत्री मोदी के साथ सलमान खान

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को जन्मदिन था. इस मौके पर उन्हें विश करने में बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं रहे. सलमान खान, सोनम कपूर, विवेक ओबेरॉय सहित तमाम सितारों ने न सिर्फ उन्हें बर्थ डे विश किया, बल्कि उनके साथ वाली अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं. जानते हैं किस सितारे ने मोदी के बारे में क्या लिखा.

सोनम कपूर

हमारे प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.

Advertisement

करण जौहर

हमारे गौरवशाली देश के सम्मानीय प्रधानमंत्री मोदीजी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.

सलमान खान

मोदीजी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.

अनिल कपूर

एक नेता जो रास्ते जानता है, उस पर चलता है और उन्हें दूसरों को दिखाता है. ऐसे फोर्स ड्राइविंग नेता जन्मदिन मनाया जा रहा है.

विवेक ओबेरॉय

हमारे सम्मानीय और विजनरी पीएम को जन्मदिन की बधाई. निस्वार्थता के लिए शुक्र‍िया. आप हमें और आने वाली जनरेशन को प्रेरित करते रहें.

रितेश देशमुख

प्रधानमंत्री जी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई आप हमेशा सेहतमंद और प्रसन्न रहें.

मधुर भंडारकर

सबसे डायनेमिक, मेहनती और विजनरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बर्थडे की बधाई.

किरण खेर

नरेंद्र मोदी की जन्मदिन की बधाई. आप हमेशा देश का नेतृत्व करते रहें. दुनिया को एक नए विजन के साथ आपको प्रेरणा मिले.

अनुपम खेर

Advertisement

बधाई मोदीजी. आप आने वालों सालों में यूं ही ईमानदारी और निस्वार्थ भाव से देश का नेतृत्व जारी रखें. जय हो.

वरुण धवन

सम्मानीय प्रधानमंत्री मोदीजी को जन्मदिन की बधाई. वे सेहतमंद और प्रसन्न रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement