बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.
पुलवामा: PAK पर नरमी पड़ी भारी, द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्धू आउट
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश भर से लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पुलवामा हमले पर अपनी राय दी थी, जिसके बाद से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. लोगों ने उन्हें दि कपिल शर्मा शो से बाहर निकालने की मांग की थी. इसी के चलते उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए दि कपिल शर्मा शो से बाहर निकाल दिया गया है. इंडिया टुडे ने इस खबर की पुष्टि की है.
गली बॉय का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'गली बॉय' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन उल्लेखनीय कमाई की. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही दो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिसपॉन्स मिल रहा है. गली बॉय का ओपनिंग डे कलेक्शन 19.40 करोड़ रहा. फिल्म ने दूसरे दिन 13.10 करोड़ कमाई की है.
24 साल बाद फिर साथ काम करेंगे जितेंद्र-जयाप्रदा, ये है प्रोजेक्ट
आइकॉनिक जोड़ी जितेंद्र और जयाप्रदा 24 साल बाद एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं. इस बार दोनों एक टीवी शो में साथ नजर आएंगे. दोनों शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' को जज करते दिखेंगे. बता दें कि दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. बड़े पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री भी जबरदस्त रही हैं. उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.
चोटिल होने के बावजूद स्पेशल स्क्रीनिंग में कटरीना ने देखी गली बॉय
रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और सिद्धांत चतुर्वेदी की गली बॉय को पहले दिन ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 19.40 करोड़ कमाए. फिल्म के लिए जोया अख्तर की तारीफ की जा रही है. शुक्रवार रात को बॉलीवुड के सेलेब्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर फिल्म, डायरेक्टर बोले- प्रोपेगैंडा नहीं है
इन दिनों बॉलीवुड में तेजी से बड़े राजनेताओं पर बायोपिक बन रही है. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे पर बायोपिक बनकर रिलीज हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बायोपिक बन रही है. वहीं, अब सूची में एक और राजनेता का नाम जुड़ गया है और वह है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का. हालांकि, नितिन गडकरी पर बन रही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
aajtak.in