Film Wrap: अक्षय को 3 घंटे का समय देंगे पीएम मोदी? क्लीवेज दिखाने पर ईशा Troll

फिल्म और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें जानें एक साथ. एक ओर जहां अक्षय कुमार पीएम मोदी के साथ तीन घंटे बिताने वाले हैं, वहीं ईशा अपनी हालिया तस्वीरों के कारण चर्चा में हैं.

Advertisement
अक्षय कुमार, ईशा गुप्ता अक्षय कुमार, ईशा गुप्ता

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

फिल्म और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें जानें एक साथ. एक ओर जहां अक्षय कुमार पीएम मोदी के साथ तीन घंटे बिताने वाले हैं, वहीं ईशा अपनी हालिया तस्वीरों के कारण चर्चा में हैं.

अक्षय कुमार को 3 घंटे का समय देंगे पीएम मोदी? ये है प्लान

अक्षय कुमार लगातार सामाजिक विषयों पर फिल्में बना रहे हैं. उनकी एक और फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हो रही है, जो माहवारी पर है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार दिल्ली में इस फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अक्षय ने पीएम मोदी के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है. मोदी तीन घंटे अपने शेड्यूल में से अक्षय के लिए निकालेंगे. इस मीटिंग के दौरान फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा और टि्वंकल खन्ना भी मौजूद रहेंगी.

कपिल शर्मा का नया लुक हुआ वायरल, वजन घटाकर हुए फिट

एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले साल को एक्टर सुनील ग्रोवर के साथ फ्लाइट में हुए झगड़े को लेकर विवादों में रहे थे. लेकिन इस साल की शुरुआत कपिल ने काफी पॉजिटिव मोड में की है. कपिल के नए लुक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

कपिल शर्मा ने हाल ही में ग्रेट मैगजीन के कवर के लिए फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट में कपिल काफी फिट नजर आ रहे हैं. कपिल के शूट की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement

आजतक के प्रोग्राम सास, बहू और बेटियां में बात करते हुए कपिल ने बताया कि मैगजीन के कवर पर आकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है. कपिल काफी वेट लूज भी किया है.

आमिर ने दिया अमिताभ, सलमान और शाहरुख को खुला चैलेंज, ये करो तो जानें

आमिर खान की सलमान, शाहरुख और अमिताभ जैसे बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों को लेकर प्रतिस्पर्धा आम बात है, लेकिन आमिर ने अपने इन राइवल्स को एक नया ही चैलेंज दिया है.

आमिर खान अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म पैडमैन का प्रमोशन कर रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट में अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने हाथ में पैड लिया हुआ है. इसके साथ आमिर ने लिखा है, 'शुक्रिया, टि्वंकल, हां, मेरे हाथ में पैड है और इसमें कोई शर्म की बात नहीं है. ये स्वाभाविक है. पीरियड. इसे कॉपी पेस्ट करो और अपने फ्रेंड को हाथ मैं पैड लेने का चैलेंज दो. मैं ये चैलेंज अमिताभ, शाहरुख और सलमान को दे रहा हूं.'

क्लीवेज दिखाने पर Troll ईशा, बेपरवाह एक्ट्रेस ने ऐसे दिया जवाब

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपनी बोल्ड फोटोज और उन्हें लेकर होनी वाली ट्रोलिंग को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस की वजह से छाई रहती हैं. अब फिर से ईशा अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोलर्स का शिकार हो रही हैं. लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.

Advertisement

इस बोल्ड डीवा ने बीती रात एक इवेंट में शिरकत की थीं. जहां उन्होंने ग्लैमरस ग्रीन गाउन पहना था. इस ऑफ शोल्डर गाउन में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस ड्रेस में उनकी क्लीवेज फ्लॉन्ट हो रही थी. बस इसी पर ट्रोलर्स को गुस्सा आ गया.

Exclusive: विरोध से नहीं डर, फिर ऐतिहासिक फिल्में करेंगी दीपिका

फिल्म 'पद्मावत' भारत समेत दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. 'पद्मावत' विवाद के बाद दीपिका ने पहली बार आज तक को दिए मेगा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े तमाम सवालों समेत अपने जीवन के खास पहलुओं पर बात की. उनकी फिल्म शुरूआत से ही करणी सेना और राजपूत संगठनों के विरोध का सामना कर रही थी. तमाम विरोध के बावजूद दीपिका ने खुलासा किया कि वो ऐतिहासिक फिल्मों में काम करना नहीं छोड़ेंगी बशर्ते रोल दमदार हो. उन्होंने कहा कि अगर पद्मावती जैसा मजबूत रोल ऑफर होगा तो वह जरूर करेंगी.

इंटरव्यू में दीपिका से जब पूछा गया कि जेंडर केज और पद्मावती में से कौन सा रोल उन्हें पसंद है? उन्होंने जवाब देते हुए कहा, मैं ये सलेक्ट नहीं कर सकती. हर रोल अपने आप में खास होता है और उसकी अलग अहमियत होती है. हर फिल्म से कुछ नया सीखने को मिलता है. अगर मैं लीला, मस्तानी और नैना माथुर नहीं होती तो शायद आज पद्मावती भी नहीं होती. अपने द्वारा आज तक किए गए हर किरदार की वजह से मैं पद्मावती बनी हूं. मैंने अपने हर करेक्टर से कुछ ना कुछ सीखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement