Film Wrap: मंगलसूत्र में द‍िखीं प्रियंका, सिंबा का ट्रेलर रिलीज

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी के बाद सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस दौरान प्रियंका नई दुल्हन के रूप में नजर आईं. रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा का ट्रेलर लॉन्च हो गया.

Advertisement
द‍िल्ली एयरपोर्ट पर प्रियंका और निक द‍िल्ली एयरपोर्ट पर प्रियंका और निक

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

Trailer: घूसखोर लेकिन रेपिस्ट के लिए खौफ का दूसरा नाम है Simmba

रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिंबा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कहने के लिए तो यह फिल्म जूनियर एनटीआर स्टारर तमिल फिल्म टेंपर का हिंदी रीमेक है. लेकिन इसमें निर्देशक रोहित शेट्टी की अपनी स्टाइल साफ तौर पर देखी जा सकती है. कहानी ठीक वैसी नहीं है जैसी कि टेंपर में दिखाई गई थी.

Advertisement

गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर, यूं जोधपुर से निकलीं प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जोधपुर में शादी कर ली. इस शादी में दुनियाभर के गिने चुने मेहमानों को बुलाया गया. शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में संपन्न हुई. शादी के बाद मैरिज कपल के अलावा मेहमान और रिश्तेदार, सभी जोधपुर से दिल्ली रवाना हो रहे हैं. जोधपुर से ताजा तस्वीरें सामने आई हैं.

2.0 Box Office: पहली बार हिंदी में अक्षय कुमार ने बनाया ये रिकॉर्ड

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार ने लीड विलेन का रोल किया है. फिल्म का बजट तकरीबन 540 करोड़ रुपये है. कहा जा रहा है कि यह भारत के इतिहास की अब तक सर्वाधिक बजट वाली फिल्म है. रिलीज के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. इस फिल्म के साथ अक्षय ने एक अद्भुत रिकॉर्ड भी बना दिया है.

Advertisement

5 महीने बाद अमेरिका से घर लौटीं सोनाली, कैंसर से जंग जारी

कैंसर से जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे 5 महीने बाद न्यूयॉर्क से मुंबई वापस लौट आई हैं. सोनाली को सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. सोनाली के साथ उनके पत‍ि गोल्डी बहल एयरपोर्ट पर साथ द‍िखे.

BB12: क्या सारा को लेकर गलत था रोमिल का रवैया? हो रहे हैं ट्रोल

ब‍िग बॉस के घर में रव‍िवार के द‍िन सारा अली खान-सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्म "केदारनाथ" का प्रमोशन करने पहुंचें. यहां पर उन्होंने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की. दोनों घर के अंदर जाकर सभी कंटेस्टेंट्स से मुलाकात भी की. सारा और सुशांत ने कंटेस्टेंट्स के साथ कई मजेदार गेम भी खेला. इस दौरान सभी खुश नजर आए, लेकिन घर के वकील बाबू रोमिल चौधरी थोड़े नाराज द‍िखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement