Film Wrap: Gully Boy का ट्रेलर रिलीज, Simmba 200 करोड़ पार

दिनभर की बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़‍िए एक साथ.

Advertisement
Gully boy Gully boy

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

दिनभर की बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़‍िए एक साथ.

Trailer Review: दूर तक जाएगा Gully Boy, भूख से निकली है गली के इस छोकरे की आवाज

Gully Boy Trailer First Review : रणवीर स‍िंह की फिल्म गली बॉय का ट्रेलर बुधवार को र‍िलीज हो गया है. 2 मिनट 42 सेकेंड लंबे ट्रेलर में रणवीर अपने करियर के एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं. बाजीराव, पद्मावत, स‍िम्बा के बाद लुक और अभिनय के लिहाज से उनका ये बदलाव आकर्षित करता है. रैपर के लुक में वो काफी कूल नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की चर्चा आल‍िया भट्ट के साथ पहली बार रणवीर स‍िंह की जोड़ी बनने को लेकर भी है.  

Advertisement

TAPM: अक्षय खन्ना बोले- यदि मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री नहीं होते तो...

अनुपम खेर की इस हफ्ते रिलीज हो रही फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में अक्षय खन्ना उस किताब के लेखक (संजय बारू) की भूमिका निभा रहे हैं, जिस पर फिल्म आधारित बताई जा रही है. फिल्म मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहने के दौरान की है. अक्षय खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे आज भी मनमोहन सिंह को पसंद करते हैं, उन्हें किसी भी पद के लिए किसी मान्यता की जरूरत नहीं है.

फिल्मों की पायरेसी के ख‍िलाफ कड़े नियम की पहल, हो सकती है 3 साल की सजा

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 में परिवर्तन की पहल की है. ऐसा फिल्म पायरेसी से लड़ने और इस ड्राफ्ट बिल के बारे में जनता का मत लेने के लिए किया गया है. फिल्मों की रिलीज के बाद होने वाली पायरेसी और उन्हें इंटरनेट पर अपलोड किए जाने से फिल्म इंडस्ट्री को बहुत नुकसान होता है और सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से बढ़ाया जा रहा ये कदम इसी उद्देश्य से है. बता दें कि पब्लिक के लिए बनाई जाने वाली फिल्मों के सर्टिफिकेशन हेतु बनाए गए प्रावधानों के उल्लंघन पर मिलने वाली सजाओं को सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 के सेक्शन-7 के तहत रखा गया है.

Advertisement

Simmba box office collection: 12 दिन में 200 करोड़ के पार फिल्म

Simmba box office collection Day 12 रणवीर सिंह और सारा अली खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए है. मूवी ने 12 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर सिम्बा के 202.82 करोड़ कमाने की जानकारी दी है. तेलुगू फिल्म टेंपर की ऑफिशियल हिंदी रीमेक सिम्बा को क्रिटिक्स और दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है.

अमिताभ बच्चन को याद आए पुराने दिन: खाट पर सोए, की बैलगाड़ी की सवारी

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में अमिताभ अपने पुराने दिन याद करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक्टर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म झुंड की शूटिंग में बिजी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement