Film Wrap: सास संग पहुंचीं अनुष्‍का, अभिषेक को वड़ा पाव बेचने की सलाह

बॉलीवुड की टीवी की दिनभर की बड़ी खबरों को जानिए एक साथ

Advertisement
Film Wrap Film Wrap

महेन्द्र गुप्ता

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 26 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

बॉलीवुड की टीवी की दिनभर की बड़ी खबरों को जानिए एक साथ

वड़ा पाव बेचने की सलाह देने वाले डॉक्‍टर को अभिषेक ने ऐसे दिया जवाब

अभिषेक बच्‍चन ने 2 साल बाद फिल्‍म मनमर्जियां से बॉलीवुड फिल्‍मों में एंट्री की है. ये फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर औसत रही है. फिल्‍म को नापसंद करने वाले एक सोशल मीडिया यूजर ने इसकी असफलता की वजह अभिषेक बच्‍चन को बताया. इस शख्‍स ने अभिषेक को वड़ा पाव बेचने की तक ही सलाह दे डाली, जिसका अभिषेक ने विनम्रता से जवाब दिया.

Advertisement

आचार्य की सफाई के बाद तनुश्री आक्रामक, कहा- जबरन करीब आ रहे थे नाना पाटेकर

 हॉलीवुड में मीटू कैंपेन के तहत एक पर एक सनसनीखेज खुलासे हुए थे. अब बॉलीवुड में पहली बार किसी एक्‍ट्रेस ने नामचीन शख्‍स‍ियत पर संगीन आरोप लगाए हैं. मामले में एक पक्ष की ओर से सफाई आने के बाद एक्ट्रेस तनुश्री दत्‍ता ने इंडिया टुडे टीवी से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में संबंधित घटना का सिलसिलेवार जिक्र किया.

सास संग पहुंचीं अनुष्का, पति विराट कोहली से नहीं हट रही थीं नजरें

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को क्र‍ि‍केट के खेल में योगदान के लिए मंगलवार को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया.

जसलीन ने सबके सामने अनूप जलोटा को किया KISS, देखते रह जाएंगे वीडियो

बिग बॉस के इतिहास की सबसे अनोखी जोड़ी जसलीन मथारू और अनूप जलोटा इस सीजन में फैन्स को जबरदस्त तरीके से चौंकाने के लिए तैयार हैं. अब तक आपने बिग बॉस के घर पर लव बर्ड्स को चोरी छि‍पे किस करते हुए सुना या देखा होगा. लेकिन आने वाले एपिसोड में जसलीन घरवालों की मौजूदगी में, सबके सामने अपने जोड़ीदार भजन सम्राट को को किस करती नजर आएंगी.

डेंगू का इलाज करा रहीं भारती, वीडियो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट

कुछ दिनों पहले कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुई हैं. दोनों को डेंगू हुआ है. इलाज के बीच भारती ने फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही अपनी सेहत के बारे में भी बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement