जानिए दिनभर की बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें एक साथ.
प्रियंका की शादी: मंगेतर श्लोका संग जोधपुर पहुंचे आकाश अंबानी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रॉयल वेडिंग में शिरकत करने के लिए मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. शनिवार दोपहर आकाश अंबानी अपनी मंगेतर श्लोका मेहता संग जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ ईशा अंबानी के मंगेतर आनंद पीरामल भी मौजूद थे.
राखी सावंत-दीपक कलाल का हाईवोल्टेज ड्रामा, कहा- शादी के बाद भाई-बहन बनकर रहेंगे
राखी सावंत और दीपक कलाल ने अपनी शादी को लेकर उड़ रही अफवाहों पर शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दोनों ने न सिर्फ हाईवाल्टेज ड्रामा क्रिएट किया, बल्कि मीडिया के सामने अश्लील बातचीत करती नजर आईं.
2.0 BO: सेकंड डे कलेक्शन में गिरावट, वर्ल्ड वाइड कमाए 100 करोड़
साउथ के मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. दर्शक पिछले काफी समय से 2.0 का इंतजार कर रहे थे. रजनीकांत की फिल्म 2.0 रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस (2.0 Box Office Collection) पर धमाल मचाने लगी है. फिल्म के हिंदी वर्जन के आकड़े सामने आए हैं.
बिग बॉस हाउस में किसने किया काला जादू? डर के साये में घरवाले
'बिग बॉस' 12 के घर में अब काले जादू का साया नजर आने वाला है. बिग बॉस का एक प्रोमो रिलीज हुआ है. इसमें घर के अंदर नींबू कटा हुआ रखा है और उस पर लाल रंग जैसा कुछ गिरा है. दीपिका कक्कड़ उसे देखती हैं और वो सभी को बताती हैं. घरवाले ये देखकर डरे हुए हैं.
प्रियंका-निक की शादी: उम्मेद भवन में डिनर का वीडियो वायरल!
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी शुरू हो चुकी है. बीते शुक्रवार संगीत और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन हुआ. इसमें बॉलीवुड समेत अन्य क्षेत्रों से नामी लोग पहुंचे. वैसे तो प्रियंका-निक ने दीपिका-रणवीर की तरह शादी को गुप्त रखने का डिसीजन लिया है. मगर उम्मेद भवन के डेकोरेशन की कुछ फोटोज पहले से ही लीक हो चुकी हैं. साथ ही उम्मेद भवन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर कल से खूब वायरल हो रहा है जिसमें मेहमानों के लिए सिट डाउन डिनर की व्यवस्था की गई है.
महेन्द्र गुप्ता