Film Wrap: सोनम के बॉयफ्रेंड का 173 करोड़ का बंगला, एकता-करण की डेट

सोनम कपूर की 8 मई को होने वाली शादी की खबरें जोरों पर हैं. उनके होने वाले पति आनंद आहूजा के बंगले की कीमत 173 करोड़ रुपए है. दूसरी ओर एकता कपूर और करण जौहर ने खास मुलाकात की. जानिए बॉलीवुड की ऐसी ही बड़ी खबरें एकसाथ. 

Advertisement
आनंद आहूज के साथ सोनम कपूर आनंद आहूज के साथ सोनम कपूर

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

सोनम कपूर की 8 मई को होने वाली शादी की खबरें जोरों पर हैं. उनके होने वाले पति आनंद आहूजा के बंगले की कीमत 173 करोड़ रुपए है. दूसरी ओर एकता कपूर और करण जौहर ने खास मुलाकात की. जानिए बॉलीवुड की ऐसी ही बड़ी खबरें एकसाथ.    

लुटियंस दिल्ली में है सोनम के होने वाले पति का 173 करोड़ का बंगला

Advertisement

सोनम कपूर 8 मई को अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. कपूर परिवार ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. ये शादी मुंबई में होगी. सोनम के होने वाले पति आनंद आहूजा दिल्ली बेस्ड फैशन और लाइफस्टाइल एंटरप्नयोर हैं. आनंद दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन हरीश अहूजा के पोते हैं. उनकी गिनती देश के टॉप एक्पोर्ट हाउस मालिकों में होती है.

करण के साथ एकता की नाइट डेट, कहा- ये दूसरों के जैसा प्यार नहीं

करण जौहर और एकता कपूर के बीच गहरी दोस्ती है. बॉलीवुड के दोनों नामी प्रोड्यूसर दो बड़े फिल्म प्रोडक्शन घराने के मालिक हैं. अकसर इन्हें चैट शो और सोशल इवेंट्स में देखा जाता है.

हाल ही में एकता ने करण की जमकर तारीफ की. उन्होंने टि्वटर पर करण की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'डेट नाइट, शांतिपूर्ण बातचीत, ये किसी और के जैसा प्यार नहीं है. आप मुझे स्पष्टता देते हो और कठिन सवालों के जवाब पाने में मदद करते हो.'

Advertisement

इन्होंने बनाया रणबीर को 'संजू', हिरानी की चॉइस से नहीं थे सहमत

रणबीर कपूर अपनी फिल्म संजू में संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं. उनके संजय जैसे लुक की काफी तारीफ हुई. टीजर में वे बिल्कुल संजय दत्त की तरह की नजर आए. लेकिन जानिए उस शख्स के बारे में जिसने उन्हें संजय दत्त जैसा लुक दिया.

जब डायरेक्टर ने एक्ट्रेस से कहा- तुम्हें नाइटी में देखना है

इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स कास्टिंग काउच पर अपनी आपबीती या प्रतिक्रिया खुलकर दे रहे हैं. इस फेहरिस्त में अब माही गिल का बयान सामने आया है. फिल्मों में बोल्ड करेक्टर कर लाइमलाइट में आई माही गिल ने भी कास्टिंग काउच झेला है. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी आपबीती बताते हुए डायरेक्टर की अजीबो-गरीब डिमांड का खुलासा किया है.

माही ने कहा, कास्टिंग काउच मेरे साथ कई बार हुआ है. मुझे डायरेक्टर्स का नाम तक नहीं याद है. मुझे एक डायरेक्टर से सलवार सूट में मिलना था. उसने मुझे कहा, अगर तुम सूट पहनकर आओगी तो कोई तुम्हें कास्ट नहीं करेगा.

'भावेश जोशी...' का Trailer लॉन्च, बहन सोनम की शादी पर बोले हर्ष

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन की दूसरी फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' 25 मई को रिलीज होगी. बुधवार को इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया है.इस दौरान हर्ष ने सोनम कपूर की शादी पर भी बात की.

Advertisement

अपनी फिल्म में हर्षवर्धन टाइटल कैरेक्टर निभा रहे हैं. इसमें वे एक नकाबपोश सुपरहीरो बनकर छोटी छोटी समस्याएं मिटाते हैं. लेकिन एक दिन उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर लेती है और उन्हें आतंकी माना जाने लगता है.

जब शिल्पा शिंदे को आया सुनील ग्रोवर पर प्यार, रोमांटिक वीडियो वायरल

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों शिल्पा शिंदे के साथ कॉमेडी शो 'जियो धन धना धन' में नजर आ रहे हैं. अब दोनों के बीच फिल्माया गया एक रोमांटिक सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शाहरुख खान-काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'  के गाने 'ना जाने मेरे दिल को क्या हो गया...' पर दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement