Film Wrap: दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ी, KBC में आज एक टीचर

दिग्‍गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्‍हें मुंबई के लीलावती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्‍थ‍िर है. दूसरी ओर कौन बनेगा करोड़पति में आज एक स्‍कूल टीचर अपनी किस्‍मत आजमाने वाली हैं. पढ़‍िए द‍िनभर की बॉलीवुड की बड़ी खबरें.

Advertisement
दिलीप कुमार और सायरा बानो (फाइल फोटो ), अमिताभ बच्‍चन दिलीप कुमार और सायरा बानो (फाइल फोटो ), अमिताभ बच्‍चन

अदिति अशोक / महेन्द्र गुप्ता

  • ,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

दिनभर की बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

तीन द‍िन तक लीलावती अस्पताल में रहेंगे द‍िलीप कुमार, सीने में इंफेक्शन की थी श‍िकायत

बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग द‍िलीप कुमार की तब‍ियत ब‍िगड़ने की खबर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. द‍िलीप कुमार के ऑफ‍िश‍ियल ट्व‍िटर अकाउंट से उनके मौजूदा हेल्थ की जानकारी दी गई है. इस बीच दिलीप कुमार के फैमिली डॉक्टर ने भी आज तक से बातचीत में एक्टर के हेल्थ की जानकारी दी है. 

Advertisement

KBC 10: ठेला चलाकर बेटी को बनाया टीचर, अमिताभ ने पिता को किया सलाम

कौन बनेगा करोड़पति के 10वें सीजन की शुरुआत 3 स‍ितंबर से हो चुकी है. हर बार की तरह इस बार भी शो में नए प्रत‍ियोगी द‍िलचस्प कहान‍ियां और प्रेरणा देने वाले किस्सों के साथ मौजूद हैं. शो में तीसरे द‍िन (5 सि‍तंबर) हॉट सीट पर एक ऐसी कंटेस्टेंट बैठेगी, ज‍िसके संघर्ष की कहानी सुनकर कोई भी भावुक हो सकता है.

बिग बॉस के लिए कटरीना की बड़ी डिमांड, मांगी सलमान जितनी फीस

बिग बॉस सीजन 12 के लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान खान ने खुलकर सवालों के जवाब दिए. उन्होंने खुलासा किया कि कटरीना कैफ ने शो को को-होस्ट करने के लिए उनके सामने एक शर्त रखी थी.

मराठी एक्ट्रेस शुभांगी जोशी का निधन, 18 साल पहले शुरू हुआ था करियर

Advertisement

मराठी एक्ट्रेस शुभांगी जोशी का बुधवार को निधन हो गया. वो 72 साल की थी. 18 साल पहले "अभलमाया" शो से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी.

शुभांगी आख़िरी बार मराठी टीवी शो "कुंकू टिकली आणि टैटू" में नजर आई थीं. बुजुर्ग एक्ट्रेस की बहू सरिता जोशी ने बताया- शनिवार को शुभांगी को ब्रेन स्ट्रोक की दिक्कत का सामना करना पड़ा. इस वजह से उनके शरीर का बाया हिस्सा पैरालाइज्ड हो गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, पर उन्हें बचाया नहीं जा सका.

Happy Teachers' Day: सेलेब्स ने इस खास अंदाज में दी बधाई

टीचर्स डे (5 स‍ितंबर) एक ऐसा द‍िन जब अपने टीचर को स‍िखाए गए सबक के लिए लोग आभार प्रकट करते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने अपने टीचर्स को इस खास द‍िन पर बधाई देकर स्पेशल मैसेज साझा किए. बॉलीवुड स्टार क‍िड में सारा अली खान ने अपने डायरेक्टर्स को शुक्र‍िया कहा. वहीं, ड‍िम्पल गर्ल प्रीत‍ि ज‍िंटा ने अपनी मां को टीचर्स डे की बधाई दी. यहां देखें सेलेब्स की टीचर्स डे स्पेशल बधाई पोस्ट.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement