बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. यूं तो वह विवादों वाले बयान कम ही देती हैं लेकिन गुरुवार को वह एक ट्विटर वॉर में बिजी रहीं.
दरअसल, 'मस्त मस्त गर्ल' की ट्विटर पर कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी के साथ जंग छिड़ गई थी. और यह मामला यहां तक पहुंचा कि रवीना ने प्रियंका को अपना पंजाबी अवतार दिखाने तक की वार्निंग दे डाली.
टीवी पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बनीं रवीना टंडन
आइए देंखे, क्या है पूरा मामला...
तो बात यहां से शुरू हुई थी.
इन सब बातों के बाद रवीना ने एक और ट्वीट किया और कहा कि आज के दिन का एंटरटेनमेंट पूरा हुआ. उन्हें काफी मजा आया और हंसी भी.
इस कहासुनी में कुछ लोग रवीना के पक्ष में आए तो कुछ ने प्रियंका साथ दिया.
वन्दना यादव