कांग्रेस की प्रियंका से भ‍िड़ीं रवीना, दी पंजाबी अवतार दिखाने की धमकी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टि‍व नहीं नजर आती लेकिन हाल ही में ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी के साथ जंग छिड़ गई.

Advertisement
रवीना टंडन रवीना टंडन

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर खासी एक्टि‍व रहती हैं. यूं तो वह विवादों वाले बयान कम ही देती हैं लेकिन गुरुवार को वह एक ट्विटर वॉर में बिजी रहीं.

दरअसल, 'मस्त मस्त गर्ल' की ट्विटर पर कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी के साथ जंग छिड़ गई थी. और यह मामला यहां तक पहुंचा कि रवीना ने प्रियंका को अपना पंजाबी अवतार दिखाने तक की वार्निंग दे डाली.

टीवी पर सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली एक्‍ट्रेस बनीं रवीना टंडन


आइए देंखे, क्या है पूरा मामला...

तो बात यहां से शुरू हुई थी.

Advertisement
प्रिंयका ने कई सारे टवीट पोस्ट करने के बाद रवीना को ब्लॉक भी कर दिया.
प्रियंका ने रवीना को गलत भाषा बोलने वाली प्रोफेसर तक बना दिया और उन्हें ज्ञान न देने को भी कहा. रवीना ने प्रियंका को कहा कि उन्हें अफसोस है कि वह अपना पंजाबी अवतार नहीं दिखा पाईं.

इन सब बातों के बाद रवीना ने एक और ट्वीट किया और कहा कि आज के दिन का एंटरटेनमेंट पूरा हुआ. उन्हें काफी मजा आया और हंसी भी. 

इस कहासुनी में कुछ लोग रवीना के पक्ष में आए तो कुछ ने प्रियंका साथ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement