क्या IPL में सट्टेबाजी के लिए किसी ने ऑफर किया? प्रीति ज‍िंटा ने द‍िया जवाब

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के दूसरे दि‍न प्रीत‍ि जिंटा ने शिरकत की. 

Advertisement
प्रीत‍ि जिंटा प्रीत‍ि जिंटा

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के दूसरे दि‍न प्रीत‍ि जी जिंटा ने शिरकत की.  इस दौरान उन्‍होंने न सिर्फ अपनी फिल्‍म बल्‍क‍ि अंडरवर्ल्‍ड, आईपीएल, पर्सनल लाइफ आद‍ि पर भी बात की.

जब प्रीत‍ि जिंटा से पूछा गया कि क्‍या उन्‍हें कभी किसी ने सट्टेबाजी के लिए ऑफ‍र किया. प्रीत‍ि ने कहा- क्‍या आपको लगता है कि कोई मेरे साथ ऐसा कर सकता है? मैं 10 साल से फिल्‍में कर रही हूं, स्‍टूडियो में काल्‍पन‍िक किरदारों के बीच थी. उसके बाद सीधे क्रिकेट स्‍टेडियम में आ गई. ये सब मेरे लिए ला ला लैंड था. ये सब मेरे लिए अजीब था.

Advertisement

प्रीत‍ि ज‍िंटा का कहना है कि सट्टेबाजी से सरकार को रेव्‍यू प्राप्‍त हो सकता है. बीसीसीआई भी इसे लीगल किए जाने का सुझाव दे चुका है. देख‍िए आप हर एक व्‍यक्‍त‍ि का लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट नहीं कर सकते. लोगों के अंदर पकड़े जाना का डर होता है. यदि आप कमीने होगे तो होंगे, मेरे कहने से ये बदल नहीं जाता."

प्रीत‍ि ज‍िंटा बताया कि उनकी पहली फिल्‍म क्‍या कहना का अनुभव कैसा रहा. प्रीत‍ि जिंटा ने कहा कि वे फिल्‍म से परेशान होकर विदेश में वापस आना चाहती थीं, जहां इसकी शूटिंग हो रही थीं. इसके बाद निर्देशक कुंदन शाह उन पर काफी चिल्‍लाए और उन्‍हें रोकने के लिए उन्‍होंने गेट बंद कर लिए.

प्रीत‍ि ने कहा कि ये उस समय काफी नया सब्‍जेक्‍ट था. उस समय एक टीएजर के प्रेग्‍नेंट होने जैसे विषय कोई बात नहीं करता था.  लेकिन इस फिल्‍म के बाद एक बहस छ‍िड़ गई. फिल्‍म के पहले नहीं सोचा गया था कि इसका इतना असर होगा. प्रीत‍ि ने कहा कि कुंदन शाह वाकई कमाल के इंसान थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement