बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हाल ही में अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ एक बार फिर स्पॉट की गईं. करीना इस बार तैमूर के साथ अपनी करीबी दोस्त और बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता अरोड़ा के घर के बाहर दिखीं.
करीना और तैमूर की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हो गईं. करीना हमेशा की तरह तैमूर को फोटोग्राफर्स से बचाते हुए नजर आईं. करीना और तैमूर की ये तस्वीरे मुंबई के बांद्रा इलाके की हैं.
करीना-सैफ के बेटे तैमूर का बच्चन फैमिली से होगा ये रिश्ता...
बता दें कि कुछ दिन पहले ही करीना और तैमूर दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में तैमूर खिलखिलाते नजर आ रहे थे वहीं, करीना उन्हें किस करती दिखाई दे रही थी.
सैफ-करीना के बेटे तैमूर के नाम पर सोशल मीडिया में छिड़ी बहस
पिछले साल 20 दिसंबर को जन्मे तैमूर उस दिन से खबरों में बने हुए हैं जब से सैफ ने करीना के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि मीडिया में की थी. पैदा होने के बाद तैमूर के नाम को लेकर हुआ विवाद भी किसी से छिपा नहीं है. दिल्ली पर हमला करने वाले मंगोल के आक्रमणकारी तैमूरलंग के नाम पर बेटे का नाम रखने का आरोप करीना और सैफ पर लगाया गया, इस विवाद से सैफ इतने आहत हुए थे कि वह अपने बच्चे का नाम बदलने का भी विचार करने लगे थे. हालांकि करीना ने उन्हें रोक दिया था.
राज कपूर की याद दिलाती है तैमूर की ये तस्वीर?
शिवांगी ठाकुर