Vogue के कवर पर कुछ इस अंदाज में दिखे रितिक रोशन और लीजा हेडन

बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन और एक्ट्रेस लीजा हेडन हाल में एक फोटोशूट में साथ नजर आए हैं. उनका ये शूट फि‍टनेस से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
रितिक रोशन रितिक रोशन

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन और लीजा हेडन ने हाल में वोग मैग्जीन के जनवरी 2017 एडिशन के लिए एक लेटेस्ट फोटोशूट कराया है. लीजा और रितिक की केमिस्ट्री इस शूट में बहुत ही हॉट और स्टनिंग लग रही है.

डिप्रेशन का मैंने भी सामना किया: रितिक रोशन

रितिक रोशन अपने इंस्टा अकाउंट में इस शूट की कवर फोटो शेयर की. रितिक ने लिखा कि उसने मुझे कहा कि वो मेरे लुक को सेट करेगी. मुझे हॉट लुक देगी. लेकिन उसने मुझे ये नहीं बताया कि वह मुझे इस शूट के लिए कपड़े ही पहनने नहीं देगी.

Advertisement

वोग मैगजीन का जनवरी 2017 एडि‍शन 'बॉडी ब्यूटीफुल' की थीम लेकर आएगा. इस एडिशन में रितिक और लीजा ने हेल्थ और फिटनेस के मंत्र भी शेयर किए हैं.

दुनिया के सबसे हॉट आदमियों की लिस्ट में रितिक रोशन तीसरे नंबर पर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement