एक्शन हीरो विद्युत जामवाल अपने स्टंट्स और एक्शन की वजह से जाने जाते हैं. हाल में उनकी अपकमिंग फिल्म 'कमांडो-2' का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें वो जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए जल्द ही विद्युत रियल कमांडो से मिलने जोधपुर जा रहे है.
विद्युत जामवाल की 'कमांडो-2' की शूटिंग शुरू
विघुत ट्रेलर में ताबड़तोड़ एक्शन और स्टंट करते दिख रहे रहे हैं. मजेदार बात ये है कि फिल्म के सारे स्टंट विघुत ने खुद ही किए हैं. इसके लिए उन्होंने किसी भी बॉडी डबल की मदद नहीं ली है. फिल्म में रोमांस की भी कोई कमी नहीं हैं. ट्रेलर देखकर लगता है कि ईशा गुप्ता और विघुत के रोमांटिक सीन दर्शकों को खूब बांधकर रखने वाले हैं.
'कमांडो 2' का टीजर रोमांच को दोगुना करने आ रहा है
'कमांडो-2' में एक सैनिक की जिंदगी को पर्दे पर दिखाने जा रहे विद्युत जामवाल जोधपुर के कमांडो कैंप में जा कर रियाल लाइफ कमांडो से मिलेंगे. जोधपुर का कमांडो कैंप भारतीय सेना की बड़ी छावनी में से एक है. यहां पर बॉलीवुड का ये एक्टर कुछ समय बितायेगा और सैनिकों के जीवन को पास जानने की कोशिश भी करेगा.
'कमांडो 2' का ट्रेलर रिलीज, इस बार भी मिलेगा एक्शन का डबल डोज
फिल्म 'कमांडो 2' इस साल 3 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म को प्रोड्यूस कर रहें हैं विपुल अमृतलाल शाह.
वन्दना यादव