कभी रिलीज न हो सकी शाहरुख की यह फिल्म, अब दिखाई जाएगी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में

शाहरुख की 25 साल पुरानी फिल्म 'अहमक' 18वें मामी फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

अगर आप शाहरुख के फैन हैं और उनकी एक भी फिल्म देखना नहीं छोड़ते तो आपके लिए एक खुशखबरी है. बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि शाहरुख ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक ऐसी फिल्म में काम किया था जो रिलीज न हो सकी.

जी हां, बॉलीवुड के 'किंग खान' ने निर्देशक मणी कौल के साथ एक फिल्म की थी जिसका नाम था 'अहमक', लेकिन यह रिलीज नहीं हो सकी. इसके बाद 1991 में इस फिल्म को चार भागों में दूरदर्शन पर एक मिनी सीरीज के रूप में दिखाया गया.

Advertisement

शाहरुख की पुरानी यादें इस फिल्म को लेकर एक बार फिर से ताजा हो गई हैं क्योंकि यह फिल्म 20 से 27 अक्टूबर तक मुंबई में चलने वाले 18वें मामी फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी.

हाल ही में शाहरुख ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. साथ ही लोगों से इसे देखने की अपील की है...

बता दें कि 'अहमक' की कहानी फायाडोर डस्टोयस्की के उपन्यास 'द इडियट' पर आधारित है. मुंबई फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रदर्शन एक नए प्रोग्राम 'द न्यू मीडियम' के तहत किया जाएगा. एक-एक घंटे के इसके चारों पार्ट बैक टु बैक दिखाए जाएंगे.

जाहिर है बॉलीवुड के बादशाह की एक बेहद खास फिल्म जो उस वक्त की है जब उन्हें कोई नहीं जानता था, उसे देखने के लिए शाहरुख के साथ-साथ उनके फैंस भी खासे उत्साहित होंगे. इस उत्साह के पीछे एक कारण और है कि लोग 25 साल पहले के स्ट्रगलिंग शाहरुख खान को दोबारा बड़े पर्दे पर देख सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement