आमिर खान बोले, हॉलीवुड में कोई दिलचस्पी नहीं

बॉलीवुड के कई सितारें जहां हॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं, वहीं 'दंगल' मूवी के साथ एक बार फिर चर्चा में आए एक्टर आमिर खान को हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में कोई दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:42 AM IST

बॉलीवुड के कई सितारें जहां हॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं, वहीं 'दंगल' मूवी के साथ एक बार फिर चर्चा में आए एक्टर आमिर खान को हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में कोई दिलचस्पी नहीं है.

Film Review- दंगल: सच में छोरियां छोरों से कम ना हैं

हाल में आमिर ने कहा कि उन्हें हॉलीवुड फिल्मों में काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. वो सिर्फ भारतीय फिल्मों में काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में 25-26 साल से लोगों के साथ रिलेशन बनाए हुए हैं जो उनके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.

Advertisement

दंगल गर्ल के बचाव में आमिर की अपील- वह सिर्फ 16 की है, उसे अकेला छोड़ दें

साथ ही आमिर ने कहा लेकिन दुनिया की ऑडियंस को एंटरटेन करने में कोई बुराई नहीं है. आमिर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं इंटरनेशनल फिल्में करने के बिल्कुल खिलाफ हूं. अगर मुझे कोई दिलचस्प प्रोजेक्ट मिला तो मैं करूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement