करण से सगाई की अफवाहों पर भड़कीं बिपाशा, ट्विटर पर दी सफाई....

एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर से सगाई करने की अफवाहों पर सफाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मेरी शादी की घोषणा मुझे ही करने देने का इंतजार करें. कृपया बेमतलब ऐसा न करें.'

Advertisement
करण सिंह ग्रोवर संग बिपाशा बसु करण सिंह ग्रोवर संग बिपाशा बसु

IANS / स्वाति गुप्ता

  • मुंबई,
  • 06 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से सगाई करने की अफवाहों से साफ इनकार किया है. बिपाशा को हाल में हीरे की अंगूठी पहने देखे गया था जिसके चलते उनकी सगाई की अफवाहें उड़ रही थी.

इस पर बिपाशा ने सफाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मेरी शादी की घोषणा मुझे ही करने देने का इंतजार करें. कृपया बेमतलब ऐसा न करें.'

Advertisement

हाल ही में इंटरनेट पर बिपाशा की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनमें से एक में वह कार की पिछली और उनके प्रेमी करण आगे वाली सीट पर बैठे नजर आए. बिपाशा काफी थकी लग रही थीं. उन्होंने मीडिया से बचने की खूब कोशिश की.

बिपाशा ने अपने फैन्स और मीडिया से रिक्वेस्ट किया कि उनके इस रिश्ते को लेकर अटकलें लगाना बंद करें. उन्होंने कहा, 'मैं वर्षों से इस चर्चा से निपटती आई हूं. मुझे चाहने वाले हर शख्स से मेरी विनम्रतापूर्वक विनती है कि कृपया धैर्य रखें. आखिरकार यह मेरी जिंदगी है. आप सभी का शुक्रिया.'

सगाई की अफवाहें उड़ने के बारे में उन्होंने कहा, 'और हां, मुझे रात 10 बजे फोटो खिंचवाना कतई पसंद नहीं है. मुझे यकीन है कि सभी महिलाएं इस बात को समझती होंगी. यह कोई बहुत ज्यादा दिमाग लगाने वाली बात नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement