इस वजह से बिपाशा-करण को छोड़कर जाना पड़ा जस्टिन बीबर का शो

खबरों के मुताबिक बीबर को लाइव देखने के लिए 45 हजार से ज्यादा फैन्स कॉन्सर्ट में पहुंचे हैं, पर ऐसा क्या हुआ कि करण और बिपाशा को शो छोड़ना पड़ा.

Advertisement
बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

पॉप स्टार जस्टिन बीबर का फीवर इंडिया में भी लोगों के सि‍र चढ़ बोल रहा है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर शो देखने पहुंचे तो उनको इतनी भीड़ देखकर उन्हें पांच मिनट में ही लौटना पड़ा.

बिपाशा ने कहा, 'हम सिक्योरिटी लेकर नहीं आए और यहां बहुत भीड़ है इसलिए हम जा रहे हैं.' खबरों के मुताबिक बीबर को लाइव देखने के लिए 45 हजार से ज्यादा फैन्स कॉन्सर्ट में पहुंचे हैं. वहां मौजूद 50 फैन्स बेहोश हो गए. इन फैन्स का ट्रीटमेंट किया जा रहा है. पुलिस को भी भीड़ संभालने में खासी दिक्कत हो रही हैं.

Advertisement

बॉलीवुड का लगा जमावड़ा
अभिनेता से लेकर नेता तक सभी मुंबई के डी वाई स्टेडियम पहुंचें . बॉलीवुड से आलिया भट्ट, अर्जुन रामपाल, सोनाली बेंद्रे, बोनी कपूर, श्रीदेवी, रोहित रॉय, अरमान मलिक, मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान सहित अन्य सेलेब्स पहुंचे तो नेताओं में अमर सिंह और सुशील कुमार शिंदे भी स्टेडियम में मौजूद रहे. जस्टिन के पहले डीजे वोक्स उर्फ एलेन वॉकर ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेस दी.

बता दें कि कॉन्सर्ट का टिकट 76000 रुपए तक का भी था, जिसे लोगों ने ईएमआई तक में भी लिया है. वहीं आयोजनकर्ता कंपनी के मुताबिक बीबर के शो का खर्च करीब 100 करोड़ का खर्च आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement