बॉलीवुड में हाल ही में हुई बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की ग्रैंड वेडिंग के चर्चे अभी कम नहीं हुए हैं. मेहंदी से लेकर रिसेप्शन तक हर सेलिब्रेशन में इस कपल के प्यार और केमिस्ट्री को देखा जा सकता है. अपनी जिंदगी के सबसे खास दिन को स्पेशल बनाने के लिए दोनों ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी.
शादी की तस्वीरें तो सोशल में मीडिया में छाई ही हुई हैं और इसकी साथ इनके रिसेप्शन का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों 'अलोन' मूवी के गाने 'कतरा-कतरा' में डांस कर रहे हैं. दोनों के इस रोमांटिक डांस में उनके प्यार की केमिस्ट्री को देखना सच में बहुत खूबसूरत लम्हा है.
वन्दना यादव