भोजपुरी फिल्म में कॉमेडी करेंगे बिहार के IAS अधिकारी

भोजपुरी फिल्म 'वायरस' में नजर आएंगे बिहार के आईएएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार.

Advertisement
आईएएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार आईएएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार

पूजा बजाज / IANS

  • दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

बिहार के खगड़िया के जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार जल्द ही फिल्मी पर्दे पर दर्शकों को हंसाने वाले हैं. भोजपुरी और तेलुगू भाषा में बनने वाली फिल्म 'वायरस' में अनिरुद्ध कुमार कॉमेडी रोल में नजर आएंगे.

ये हैं भोजपुरी सिनेमा की टॉप 7 हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

अंगद ओझा के निर्देशन में बनी फिल्म 'वायरस' में भोजपुरी और दक्षिण फिल्म दुनिया के कई एक्टर्स रोल अदा कर रहे हैं. लेकिन फिल्म में मुख्य तौर से आईएएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इस फिल्म में वह अपनी 'स्टैंडअप कॉमेडी' से दर्शकों को खूब हंसाने वाले हैं. यही नहीं इस फिल्म में वह बिहार में चल रही विकास योजनाओं से भी लोगों को रूबरू कराते नजर आएंगे.

Advertisement

टीवी पर रातों की नींद उड़ाने आ रही हैं भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा

फिल्म के बारे में फिल्म के निर्देशक अंगद ओझा ने बताया, 'वायरस बेहद मजेदार और संदेशात्मक फिल्म है, जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ लोगों के बीच नीतीश सरकार द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की झलक मिलेगी. फिल्म में बाल विवाह उन्मूलन, रोजगार योजना, स्वच्छता, दहेज प्रथा उन्मूलन का संदेश खुद आईएएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार देते नजर आएंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement