सबसे बड़ा भोजपुरी हिट सॉन्ग, तोड़े सारे रिकॉर्ड, बॉलीवुड के कई हिट गाने भी पीछे, मिले 546 मिलियन व्यू

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर रितेश पांडे के एक भोजपुरी गाने ने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में डंका बजा रखा है. इस गाने ने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, बॉलीवुड के 'शैतान का साला', 'मुकाबला' और 'तुम ही आना' जैसे सैकड़ों हिट गानों को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
Biggest Hit Bhojpuri Song Hello Kaun, Ritesh Pandey Song Break All Records (भोजपुरी गाना) Biggest Hit Bhojpuri Song Hello Kaun, Ritesh Pandey Song Break All Records (भोजपुरी गाना)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर रितेश पांडे के एक भोजपुरी गाने ने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में डंका बजा रखा है. यह गाना भोजपुरी गानों में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बन गया है. हम बात कर रहे हैं रितेश पांडे के भोजपुरी गाने 'हेलो कौन' के बारे में. इस गाने को रिलीज होने के 6 महीने के भीतर यू-ट्यूब पर 546 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. यानी इस गाने को 54.6 करोड़ बार देखा जा चुका है.

Advertisement

इस गाने ने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के स्थापित स्टार सिंगर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के गानों को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. यही नहीं, करीब 6 महीने पहले रिलीज हुए इस गाने ने इस दौरान रिलीज हुए कई बॉलीवुड गानों को भी पीछे छोड़ दिया है. यह गाना एक बड़े रिकॉर्ड की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. इस गाने को रितेश पांडे ने गाया है. रितेश पांडे ने पिछले एक से दो सालों में कई सुपरहिट भोजपुरी गाने दिए हैं.

पिछले 8 महीने में रिलीज हुए बॉलीवुड हिट और उनके व्यूज

करीब 8 महीने पहले रिलीज हुए फिल्म हाउसफुल का गाना 'शैतान का साला' रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया था. विशाल ददलानी के इस गाने को 8 महीने में 433 मिलियन व्यूज मिले हैं, जो कि भोजपुरी गाने हेलो कौन से 100 मिलियन पीछे है.

Advertisement

फिल्म स्ट्रीट डांसर का मशहूर गाना 'मुकाबला' भी हिट रहा. 6 महीने पहले रिलीज हुए इस गाने को 286 मिलियन व्यूज मिले हैं. गुड न्यूज फिल्म का गाना 'सौदा खड़ा खड़ा' आपको हर पार्टी में सुनने को मिल जाएगा. 6 महीने पहले जी म्यूजिक के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने को 132 मिलियन व्यूज मिले हैं.

रिलीज के साथ ही युवाओ के लबों पर छा जाने वाला जुबिन नौटियाल का गाना 'तुम ही आना' भी इस भोजपुरी गाने से काफी पीछे है. 6 महीने पहले टी-सरीज के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने को 120 मिलियन व्यूज मिले हैं. ऐसे कई गाने बॉलीवुड हिट हैं जिन्हें 10-12 साल में भी इतनी पॉपुलरिटी नहीं मिली जितनी इस भोजपुरी गाने को पिछले 6 महीने में मिली है.

बात करें पंजाबी हिट गानों की तो मशहूर सिंगर गुरु रंधावा के सबसे हिट गानों में शुमार 'मेड इन इंडिया' को दो साल में 500 मिलियन और 'इशारे तेरे' गाने को एक साल में 447 मिलियन व्यूज मिले हैं.

देखें रितेश पांडे के इस सुपरहिट गाने का वीडियो...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement