सिंगर और कंपोजर अनु मलिक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मीटू मूवमेंट के दौरान अनु मलिक पर कई महिलाओं ने बदसलूकी के आरोप लगाए थे. अब एक बार फिर अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगे हैं. जिसके चलते सिंगर को एक बार फिर इंडियन आइडल से बतौर जज हटाया जा सकता है.
#MeToo: फिर से खतरे में अनु मलिक की कुर्सी, इंडियन आइडल से होंगे बाहर!
कार्तिक आर्यन जल्द ही अपनी फिल्म पति पत्नी और वो को बड़े पर्दे पर लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ ही समय पहले रिलीज हुआ है. ट्रेलर में आप कार्तिक आर्यन को अपने दोस्त अपारशक्ति खुराना से बीवी भूमि पेडनेकर और अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करते हुए देख सकते हैं. इस ट्रेलर में वे सेक्स के बारे में बात कर रहे हैं. जहां वे मैरिटल रेप का जिक्र करते हैं.
पति पत्नी और वो: मैरिटल रेप पर मजाक कर कार्तिक आर्यन ट्रोल, लोग बोले- शर्मनाक
अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त स्टारर फिल्म पानीपत का ट्रेलर मंगलवार को आया है. ये फिल्म पानीपत की ऐतिहासिक लड़ाई के बारे में है. इसमें भारत के मराठाओं और अफगानी शासक अहमद शाह अब्दाली के बीच युद्ध हुआ था. अब अफगानिस्तान में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने भारतीय के निर्माताओं और प्रशासन को अब्दाली के किरदार को नकारात्मक न दिखाने की मांग की है. दरअसल, अब्दाली को अफगान में सम्मान से 'अहमद शाह बाबा' कहते हैं.
अर्जुन की पानीपत को लेकर अफगानिस्तान में क्यों छिड़ी बहस? ये है पूरा मामला
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी को दर्शक लंबे समय से मिस कर रहे हैं. संजय और अरशद वारसी की जोड़ी 2003 की कॉमेडी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में सुपरहिट हुई थी. इसके बाद इस फिल्म का सीक्वल लगे रहो मुन्नाभाई 2006 में रिलीज हुआ. अब एक बार फिर दोनों एक्टर साथ नजर आएंगे.
सिल्वर स्क्रीन पर फिर दिखेगी संजय दत्त-अरशद वारसी की जोड़ी, इस रोल में आएंगे नजर
बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स के बीच चल रहा हाईवोल्टेज ड्रामा वक्त के साथ और ज्यादा बढ़ता चला जा रहा है. शहनाज जहां अपने चुलबुले और स्वीट अंदाज में फैन्स का दिल जीत रही हैं वहीं बाकी के कंटेस्टेंट्स भी अपने-अपने तरीकों से जीतने की अपनी संभावनाएं ज्यादा से ज्यादा बढ़ा रहे हैं. हिमांशी और शहनाज के बीच शुरू में जो चीजें बिगड़ती नजर आ रही थीं वो अब बेहतर होती दिख रही हैं.
बिग बॉस 13: शहनाज ने नेशनल टीवी पर मांगी हिमांशी की मां से माफी
aajtak.in