FilmWrap: खुला ब्रह्मास्त्र का राज, जंगली का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड और टीवी जगत की दिन भर की बड़ी और दिलचस्प खबरों के लिए पढ़िए आज तक फिल्म रैप.

Advertisement
ब्रह्मास्त्र का लोगो ब्रह्मास्त्र का लोगो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

निर्देशक अयान मुखर्जी की महत्वाकांक्षी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का आधिकारिक लोगो रिलीज हो गया है. फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. महाशिवरात्रि के मौके पर ब्रह्मास्त्र की स्टारकास्ट ने कुंभ मेले में जाकर फिल्म के लोगो को रिवील किया. उन्होंने आकाश में ड्रोन की मदद से ब्रह्मास्त्र का लोगो बनाया था.

Advertisement

सुपरनेचुरल फिल्म है 'ब्रह्मास्त्र', लोगो के साथ ही खुल गया ये राज

इन दिनों बॉलीवुड में कॉप पर फिल्मों की बाढ़ आ गई है. हाल में रणवीर सिंह ने सिम्बा में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. अक्षय कुमार भी सूर्यवंशी में पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे. अब आयुष्मान खुराना भी अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही एक फिल्म में कॉप का रोल करते नजर आएंगे.

वायरल हो रहा है आयुष्मान खुराना का कॉप लुक, पहली बार दिख रहे मूछों में

विद्युत जामवाल की फिल्म 'जंगली' का ट्रेलर बुधवार को र‍िलीज कर द‍िया गया है. ट्रेलर से पहले फिल्म के कई पोस्टर जारी हुए थे. यह फिल्म 5 अप्रैल को स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हो रही है. फिल्म का डायरेक्शन हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर चक रसेल ने किया है. इसके विनीत जैन ने प्रोड्यूस है. फिल्म के लीड स्टार विद्युत जामवाल के अलावा पूजा सावंत और आशा भट्ट लीड रोल में है

Advertisement

जंगली: हाथियों से दोस्ती, फिर जबरदस्त एक्शन में दिखे विद्युत जामवाल

एक्टर सलमान खान के क्लोदिंग ब्रांड बीइंग ह्यूमन के सीईओ मनीष मंधाना पर एक मॉडल एंड्रिया डिसूजा ने मारपीट का आरोप लगाया है. मॉडल की शिकायत पर मुंबई के गामदेवी थाने में आईपीसी की धारा 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है. एंड्रिया का आरोप है कि मनीष ने उनको इतना मारा, जिससे उनकी सुनने की क्षमता कम हो गई. अब उन्हें एक कान से सुनाई नहीं दे रहा है.

मॉडल की आपबीती- सलमान खान की बीइंग ह्यूमन के CEO ने पीटा, एक कान से सुनने की क्षमता ख़त्म

बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर ऋषि कपूर अमेरिका में पिछले पांच महीनों से अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. अब खबर है कि वह मार्च में अंत तक भारत वापस आ रहे हैं. स्पॉटबॉय ने ऋषि कपूर के एक करीबी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है. करीबी के मुताबिक़, "उसकी वॉट्सएप पर ऋषि कपूर से बात हुई थी. एक्टर ने बताया वह तेजी से ठीक हो रहे हैं. और मार्च के अंतिम तक मुंबई वापस आ सकते हैं."

ऋषि कपूर के करीबी ने बताया- एक्टर की हालत ठीक, इस महीने आएंगे वापस

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement