बिग बॉस विनर की शादी में पंडित ने पहना मास्क, छत पर हुए फेरे, Video

आशुतोष कौशिक का शादी की रस्मों को निभाते हुए एक वीडियो सामने आया है. वीडियों में वे अपने घर की छत पर दुल्हन के साथ फेरे ले रहे हैं. इस दौरान वे काफी एक्साइटेड भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में पंडित जी ने मास्क लगा रखा है.

Advertisement
आशुतोष कौशिक आशुतोष कौशिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

बिग बॉस 2 के विनर आशुतोष कौशिक ने शादी कर ली है. हालांकि लॉकडाउन की वजह से इस शादी में ज्यादा शोर शराबा नहीं था. शादी बेहद ही सादगी से और कम लोगों को मौजूदगी में हुई.

आशुतोष कौशिक की शादी का वीडियो वायरल

अब आशुतोष कौशिक का शादी की रस्मों को निभाते हुए एक वीडियो सामने आया है. वीडियों में वे अपने घर की छत पर दुल्हन के साथ फेरे ले रहे हैं. इस दौरान वे काफी एक्साइटेड भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में पंडित जी ने मास्क लगा रखा है. मतलब शादी में कोरोना से बचने के लिए पूरी एहतियात बरती गई है. शादी को अटेंड कर रहे कुछ लोग इस दौरान मौज मस्ती भी कर रहे हैं.

Advertisement

एक्टर इरफान खान को हुआ कोलन इंफेक्शन, ICU में चल रहा इलाज

शादी के लाल जोड़े में आशुतोष की पत्नी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आशुतोष ने व्हाइट शर्ट और ब्लू पैंट पहनी है. आशुतोष के फेरों की रस्म का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दूल्हा बने आशुतोष काफी हैंडसम भी नजर आ रहे हैं.

TV पर शांत दिखने वाले रामायण के राम असल जिंदगी में कैसे हैं? पत्नी ने किया खुलासा

बता दें, आशुतोष बिग बॉस 2 और एमटीवी रोडीज 5 के विनर रह चुके हैं. आशुतोष ने अलीगढ़ की अर्पिता के साथ नोएडा सेक्टर-100 स्थित अपने घर पर शादी की. आशुतोष ने अपनी शादी में खर्च होने वाले पैसे पीएम केअर्स फंड में दिए हैं. शादी की डेट 26 अप्रैल को फिक्स की गई थी. उसी दिन ये शादी संपन्न भी हुई. आशुतोष के फैंस उन्हें शादी की ढेरों बधाई दे रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से जहां कई शादियां टली हुई हैं. वहीं आशुतोष ने डेट आगे खिसकाने की बजाय कम लोगों की मौजूदगी में बिना शोर शराबा किए सिंपल वेडिंग की.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement